BCCI के नियम पर विराट कोहली की नाराजगी के बाद अनुष्का शर्मा का क्रिप्टिक पोस्ट, बोलीं- लोगों के दिमाग में...

Tuesday, Mar 18, 2025-10:46 AM (IST)

मुंबई: अनुष्का शर्मा और क्रिकेटर विराट कोहली की जोड़ी परफेक्ट कपल के तौर पर दुनिया भर में मशहूर है। दोनों ही एक-दूसरे के प्रति अपना प्यार जाहिर करने से नहीं कतराते। अनुष्का को अक्सर क्रिकेट मैदान में विराट को चेयर करते देखा गया है। वहीं हाल ही में  बीसीसीआई के नए नियम के तहत विराट कोहली पत्नी और बच्चों के साथ उतना समय नहीं बिता पाएंगे, जितना उन्हें चाहिए। विराट कोहली ने एक इंटरव्यू में बीसीसीआई के नए नियम पर नाराजगी जताई। अब अनुष्का शर्मा ने एक क्रिप्टिक पोस्ट करके विवाद को नया मोड़ दे दिया है।

PunjabKesari


अनुष्का शर्मा ने इंस्टाग्राम पर एक क्रिप्टिक नोट शेयर किया जिसमें लिखा है-'आपको जानने वालों के दिमाग में आपके अलग-अलग वर्जन होते हैं।आप अपने बारे में जो सोचते हैं, वह आपके लिए ही है और उसे भी आप वाकई में पहचानते नहीं हैं।आप जिस किसी से मिलते हैं, जिससे आपका रिश्ता होता है या राह चलते जिससे नजरें टकराती हैं, वो अपने दिमाग में आपकी एक इमेज बना लेते हैं। '

PunjabKesari

उन्होंने आगे लिखा-'आप अपनी मां के लिए, पिता के लिए, भाइयों के लिए वही शख्स नहीं होते जो आप अपने कलीग, साथी या पड़ोसी के लिए होते हैं। लोगों के दिमाग में आपके कई वर्जन मौजूद हैं। आपका हर वर्जन वजूद में है फिर भी आपकी खुद को लेकर समझ, दूसरों जैसी नहीं है।' 

PunjabKesari

अनुष्का के फैंस उनकी पोस्ट को विराट कोहली के बयान से जोड़कर देख रहे हैं जिसमें उन्होंने बीसीसीआई के नियम की आलोचना की है जिसके अनुसार मैन क्रिकेटरों को अब अपने परिवार के साथ समय बिताने का कम वक्त मिलेगा।

PunjabKesari

वहीं विराट कोहली मानते हैं कि यह नियम वे लोग लेकर आए हैं, जो नहीं जानते कि परिवार की मौजूदगी के खिलाड़ियों के लिए क्या मायने होते हैं। क्रिकेटर ने बैंगलुरु में इंटरव्यू में कहा- 'लोगों को समझाना कितना मुश्किल है कि बाहर की इंटेंस घटनाओं के बाद हर बार फैमिली से मिलना कितना सुकूनदेह होता है। मुझे नहीं लगता कि लोगों को पता है कि यह किस तरह के मूल्यों को बढ़ावा देता है. मुझे इसे लेकर अफसोस होता है जिन लोगों का कोई कंट्रोल नहीं है, उन्हें चर्चा में लाया जाता है। मुझे लगता है कि उन्हें दूर रखना चाहिए।'



 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News