विराट कोहली के रेस्टोरेंट के बाहर स्पाॅट हुई ये एक्ट्रेस, ब्लैक कलर की ट्रांसपेरेंट ड्रेस में दिखी जरूरत से ज्यादा बोल्ड

Wednesday, Apr 30, 2025-01:55 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : एक्ट्रेस खुशी मुखर्जी इन दिनों अपने लुक्स को लेकर चर्चा में हैं, लेकिन इस बार यह चर्चा सकारात्मक नहीं बल्कि ट्रोलिंग की वजह से है। हाल ही में खुशी को क्रिकेटर विराट कोहली के रेस्टोरेंट के बाहर स्पॉट किया गया, जहां उनका बेहद बोल्ड अंदाज लोगों को रास नहीं आया।

ब्लैक शिमरी ड्रेस में नजर आईं खुशी मुखर्जी

खुशी मुखर्जी ने इस मौके पर ब्लैक कलर की शिमरी साइड कट ड्रेस पहनी थी। ड्रेस में कई कट्स थे, जो इसे काफी बोल्ड बना रहे थे। इसके साथ उन्होंने ब्लैक ग्लव्स, कमरबंद, कर्ली हेयर स्टाइल, नोजरिंग, और ईयररिंग्स से अपना लुक पूरा किया। उन्होंने न्यूड मेकअप किया था और हाई हील्स पहनी थी। हालांकि, ये लुक फैशन के लिहाज़ से अलग और ग्लैमरस था, लेकिन सोशल मीडिया पर कई यूजर्स को ये लुक जरूरत से ज्यादा बोल्ड लगा।

View this post on Instagram

A post shared by Voompla (@voompla)

यूजर्स ने किए तीखे कमेंट्स

सोशल मीडिया पर लोगों ने इस लुक को लेकर मिजी-जुली प्रतिक्रियाएं दीं। एक यूजर ने लिखा, 'इंडियन कल्चर कहां है? ये सब बकवास है।', दूसरे ने कहा, 'बेचारी को भीख की ज़रूरत है क्या?', किसी ने सवाल किया, 'इस तरह की ड्रेस की ज़रूरत ही क्या थी?' कुछ लोगों ने खुशी मुखर्जी की तुलना उर्फी जावेद से भी कर दी। एक ने कमेंट में लिखा था, 'अब तो सब उर्फी की कॉपी करने में लगे हैं। फर्क बस इतना है कि उर्फी फिर भी क्रिएटिव है।' वहीं एक यूजर ने लिखा, 'उर्फी, कंगना शर्मा, पूनम पांडे और शर्लिन चोपड़ा की अम्मा है ये।'

View this post on Instagram

A post shared by Filmy Ape (@filmyape)

कौन हैं खुशी मुखर्जी?

खुशी मुखर्जी एक भारतीय एक्ट्रेस हैं, जो अब तक Heart Attack, Donga Prema, और Shringaar जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं। वो मूल रूप से कोलकाता से हैं और अपने बोल्ड लुक्स की वजह से अक्सर सुर्खियों में बनी रहती हैं।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News