अब अमृतपाल सिंह ढिल्लों के AP Dhillon बनने की पूरी कहानी देखेंगे फैंस, कल रिलीज होगा सीरीज का Trailer
Tuesday, Aug 08, 2023-12:43 PM (IST)
नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अमृतपालपाल सिंह ढिल्लों की एपी ढिल्लों बनने की दौड़ को देखने के लिए फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। प्रत्याशा के लेवल को थोड़ा और ऊपर उठाते हुए, प्राइम वीडियो ने आज डॉक्यूसीरीज, एपी ढिल्लों: फर्स्ट ऑफ ए काइंड की सीरीज ट्रेलर लॉन्च डेट का खुलासा कर दिया है।
सीरीज का ट्रेलर दर्शकों को ब्राउन मुंडा की दुनिया में ले जाएगा, जो उन्हें पंजाब के एक छोटे से गांव से दुनिया भर में लाखों लोगों के दिलों पर राज करने की उनकी क्रेजी यात्रा की सैर कराएगा। यानी अब तक दुनिया ने उनका संगीत सुना है और अब उनके लिए चार्टबस्टर संगीत बनाने के प्रति उनके जुनून को देखने का समय आ गया है।
it’s a first-of-a-kind time now 🔜
— prime video IN (@PrimeVideoIN) August 7, 2023
#APDhillonOnPrime, series preview out tomorrow! @passionpix #WildSheepContent pic.twitter.com/6BoqwdtkfS
वाइल्ड शीप कंटेंट और रन-अप रिकॉर्ड्स के सहयोग से पैशन पिक्चर्स द्वारा निर्मित, डॉक्यूसीरीज संगीत के पीछे के आदमी की अनकही कहानी प्रस्तुत करती है। एपी ढिल्लों: अपनी तरह का पहला प्रीमियर 18 अगस्त को भारत और दुनिया भर के 240 देशों और क्षेत्रों में होगा।