''मैंने समय के सामने कूल बनने के चक्कर में.. ''इंडियाज गॉट लेटेंट'' के शो में भद्दे कमेंट पर अपूर्वा मुखीजा ने तोड़ी चुप्पी
Thursday, Apr 10, 2025-10:49 AM (IST)

मुंबई. समय रैना के शो 'इंडियाज गॉट लेटेंट' में रणवीर इलाहाबादिया के विवादित कमेंट के लपेटे में अपूर्वा मुखीजा भी आ गई थीं। उन्हें इस विवाद के चलते कानूनी मुश्किलों और लोगों के भद्दे कमेंट्स का सामना करना पड़ा। इतना ही नहीं लोगों ने एक्ट्रेस की परवरिश पर भी सवाल उठाया और उन्हें रेप व मौत की धमकियां दीं। वहीं, अब पूरे 2 महीने बाद अपूर्वा मुखीजा ने इस कंट्रोवर्सी पर अपनी चुप्पी तोड़ी है।
सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर अपूर्वा मुखीजा ने अपने यूट्यूब चैनल पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने इस विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी। उन्होंने बताया कि समय रैना के साथ उनकी मुलाकात कैसे हुई थी और किस तरह वह 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो में पहुंचींं थी।
अपूर्वा ने कहा कि मैंने समय के सामने कूल बनने के चक्कर में कुछ कमेंट किए। उन्होंने कहा, 'इसके बाद वो बंदा आया, जिसने मेरी वजाइना को लेकर कुछ कहा तो मुझसे रहा नहीं गया और मैंने गुस्से में उसे जवाब दिया। यहां मेरा इरादा किसी को नुकसान पहुंचाने का नहीं था। केवल उस शख्स को नुकसान पहुंचाना था।'
अपूर्वा ने बताया कि इस शो के बाद कैसे उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज हो गई थी और उनके वकील ने उनसे कहा था कि आपने गलत किया है, आपको किसने कहा था ऐसे शब्दा का इस्तेमाल करने के लिए?
जब वह पुलिस थाने में अपना बयान दर्ज कराने के लिए गई तो वह पूरी घटना बताई। उन्होंने कहा कि पैप्स ने मुझसे ऐसे-ऐसे सवाल किए, उस दिन मैं बहुत फूट-फूटकर रोई थी।
मां-बाप को लोगों ने दी गंदी गालियां
अपूर्वा मुखीजा ने आगे बताया कि कैसे इस घटना के बाद ट्रोल्स ने उनके और उनकी मां के अकाउंट पर जाकर उन्हें गंदी-गंदी गालियां दीं। उन्होंने बताया कि इस घटना के बाद मेरी मां का ब्लड प्रेशर हाई हो गया था। इस दौरान अपूर्वा ने यह भी कहा कि मेरे पैरेंट्स बड़े ही सिंपल लोग हैं और लोगों ने उनके साथ ऐसा किया और वो भी मेरी वजह से।