रैंप शो में मॉडल को हटाने पर हुई ट्रोलिंग पर नुसरत भरूचा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- उसे रैंप वॉक के नियम नहीं पता थे
Sunday, Apr 13, 2025-02:42 PM (IST)

मुंबई. ‘जनहित में जारी’, ‘छोरी’ और ‘अकेली’ जैसी फिल्मों में नजर आ चुकीं नुसरत भरूचा इन दिनों अपनी हालिया रिलीज हुई फिल्म ‘छोरी 2’ को लेकर खूब चर्चा में हैं। वहीं, हाल ही में नुसरत को एक रैंप शो के दौरान एक लड़की को साइड करने पर ट्रोल किया गया था। इस पर कई दिनों बाद अब एक्ट्रेस ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और सफाई पेश की है।
नुसरत भरूचा ने कहा, "हर कोई मेरे बारे में सही नहीं सोचेगा, और मैं सबको सफाई देती फिरूं, इतनी ऊर्जा नहीं है मेरे पास।"
नुसरत ने स्थिति स्पष्ट करते हुए कहा, "रैंप का नियम होता है कि बीच का रास्ता खाली रखा जाए। वह लड़की स्टेज के सेंटर में खड़ी थी, जबकि उसे साइड में होना चाहिए था। वह माडल नहीं, एक डिजाइनर थी, और शायद उसे रैंप वॉक के नियम नहीं पता थे। मुझे बताया गया था कि शो स्टॉपर को सेंटर में आकर डिजाइनर को बुलाना होता है – बस मैंने वही किया।"
बता दें, नुसरत भरुचा की बहुप्रतीक्षित हॉरर-थ्रिलर 'छोरी 2' 11 अप्रैल 2025 को अमेज़न प्राइम वीडियो पर रिलीज़ हुई है। विशाल फुरिया के निर्देशन में बनी यह सीक्वल पहली फिल्म की तरह ही सस्पेंस और साइकोलॉजिकल हॉरर को और गहराई से दिखाने का प्रयास करती है।