श्रुति हासन ने माता-पिता के तलाक के बाद के संघर्ष को किया याद, बोलीं- मैं खुद को कमतर समझती थी...
Sunday, Apr 27, 2025-05:02 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : श्रुति हासन, जो सुपरस्टार कमल हासन और एक्ट्रेस सारिका की बेटी हैं, ने अपने दम पर फिल्म इंडस्ट्री में अपनी एक खास पहचान बनाई है। हाल ही में एक इंटरव्यू में उन्होंने अपनी पर्सनल लाइफ, पैरेंट्स के तलाक, और संघर्ष के दिनों को लेकर खुलकर बात की।
'पेरेंट्स के अलग होने के बाद विनम्र बन गई' – श्रुति हासन
एक इंटरव्यू में श्रुति ने बताया कि उनके माता-पिता के तलाक के बाद उनकी जिंदगी अचानक बदल गई थी। उन्होंने कहा, 'जब हम चेन्नई से मुंबई शिफ्ट हुए, तो ऐसा नहीं था कि एक बड़े बंगले से दूसरे बंगले में गए। मुंबई में रहना आसान नहीं था। लग्जरी नहीं थी। लेकिन मुझे इस बदलाव से बहुत कुछ सीखने को मिला।' श्रुति ने आगे कहा कि पहले वो मर्सिडीज में घूमती थीं और फिर लोकल ट्रेन में सफर करने लगीं। ये बदलाव उनके लिए एक बड़ी सीख थी।
कॉन्फिडेंस की कमी ने बनाया एटीट्यूड वाला इंसान
श्रुति हासन ने अपने एटीट्यूड को लेकर भी ईमानदारी से बात की। उन्होंने कहा, 'लोग सोचते थे कि मेरे अंदर एटीट्यूड है, लेकिन वो इसलिए नहीं था कि मैं खुद को दूसरों से बेहतर समझती थी। बल्कि मुझे खुद पर भरोसा नहीं था, और मैं खुद को कमतर समझती थी। मेरे अंदर आत्मविश्वास की कमी थी।'
पिता से फिर से जुड़ने के बाद गईं विदेश
श्रुति ने यह भी बताया कि चेन्नई से कुछ समय दूर रहने के बाद उन्होंने अपने पिता कमल हासन से दोबारा कनेक्ट किया। इसके बाद उन्होंने विदेश जाकर म्यूजिक की पढ़ाई की और अपने करियर की दिशा तय की।
श्रुति हासन का फिल्मी सफर
श्रुति हासन ने साल 2000 में एक चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में अभिनय की शुरुआत की थी। फिर उन्होंने 2009 में फिल्म ‘लक’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने कई हिट फिल्मों में काम किया, जैसे, 'दिल तो बच्चा है जी', 'रमैया वस्तावैया', 'तेवर', 'गब्बर इज़ बैक', 'वेलकम बैक', 'रॉकी हैंडसम', 'बहन होगी तेरी' और 'देवी'। इसके अलावा श्रुति तेलुगू और तमिल सिनेमा में भी काफी एक्टिव हैं और अब साउथ इंडस्ट्री में ही ज्यादा फोकस कर रही हैं।