29 साल बाद अलग हुए ए आर रहमान-सायरा,मम्मी-पापा के अलगाव से दर्द में बच्चे, बोले-''हमें दुआओं में याद रखें''
Wednesday, Nov 20, 2024-10:28 AM (IST)
मुंबई: मंगलवार रात सिनेमा जगत से ये हैरान करने वाली खबर आई। खबर आई कि ऑस्कर विजेता संगीतकार ए आर रहमान और उनकी पत्नी सायरा बानो तलाक ले रहे हैं। इस खबर को सुनने के बाद पहले लोगों के लगा कि ये फेक न्यूज है, लेकिन जैसे-जैसे कपल और उनके बच्चों के रिएक्शन आने लगे तो लोगों को दुखी मन से मानना पड़ा कि हां ये खबर सच है। ऑस्कर विजेता संगीतकार ए आर रहमान शादी के 29 साल बाद अपनी पत्नी सायरा बानो से अलग हो रहे हैं। ए आर रहमान कोउम्मीद थी कि वह 30 साल पूरे कर लेंगे लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
दोनों ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी जिससे फैंस एकदम हैरान हो गए। तलाक का कारण रिश्ते में तनाव और मुश्किलें पैदा होना बताया गया है। अब इनके तीनों बच्चों ने सोशल मीडिया पर माता-पिता के इस फैसले पर अपनी राय दी है।
एआर रहमान और सायरा बानो ने 1995 में शादी की थी। दो बेटियों और एक बेटे के पेरेंट्स बने थे। अब रहीमा ने इंस्टाग्राम पर पिता की पोस्ट को शेयर करते हुए फॉलोवर्स से कहा- 'हमें दुआओं में याद रखें।'
इसके साथ ही तमिल में लिखे एक मैसेज को भी शेयर किया जिसमें लोगों से उनकी प्राइवेसी का सम्मान करने की अपील की गई थी। और लोगों को ये बात भी कही गई कि ये उनका निजी मामला है।
वहीं अमीन और खतीजा ने भी ऐसे ही पोस्ट किए। इंस्टा स्टोरी में अमीन ने लिखा- 'हम सभी से हमारी प्राइवेसी का सम्मान करने की गुजारिश करते हैं। आप ये बात समझें, इसके लिए शुक्रिया।'
खतीजा ने लिखा- 'अगर इस मामले को एकदम प्राइवेसी और कॉन्फिडेंशियल तौर पर देखा जाए, तो मैं इस बात की तारीफ करूंगी। आप सभी के विचारों के लिए धन्यवाद।'
कपल की वकील वंदना शाह ने सेलिब्रिटीज की शादी टूटने का असल कारण ये बताया कि जरूरी नहीं हमेशा कोई धोखा ही दे रहा हो। रिश्ते से बोरियत आ जाने पर भी ऐसा होता है और इसीलिए रिश्ता टूटने के बाद एक शादी से दूसरी शादी में चले जाते हैं। वकील ने ये भी कहा कि पति-पत्नी की मां, भाई और ससुर समेत अन्य बाहरी लोगों के दखलंदाजी के कारण भी सेलेब्स की शादीशुदा जिंदगी अफेक्ट होती है।