ट्रिप से ठीक पहले अर्चना पूरन सिंह की होने वाली बहू के साथ बड़ा हादसा, बेटे आर्यमान ने दलेरी से यूं बचाई अपनी मंगेतर की जान

Sunday, Oct 05, 2025-01:19 PM (IST)

मुंबई. मशहूर एक्ट्रेस और कॉमेडियन अर्चना पूरन सिंह इन दिनों अपने परिवार के साथ एक रोमांचक ट्रिप पर निकली हैं। इस ट्रिप में उनके बेटे आर्यमान, छोटा बेटा आयुष्मान और आर्यमान की मंगेतर योगिता बिहानी भी शामिल थीं, लेकिन सफर शुरू होने से ठीक पहले एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया।

बादाम खाते वक्त योगिता के गले में फंसा टुकड़ा

यात्रा शुरू होने से पहले योगिता बिहानी बादाम खा रही थीं। इसी दौरान एक बादाम का टुकड़ा उनके गले में फंस गया, जिससे उन्हें सांस लेने में परेशानी होने लगी। देखते ही देखते योगिता चोक हो गईं और उनका दम घुटने लगा। जैसे ही योगिता को सांस लेने में तकलीफ हुई, आर्यमान और उनके भाई आयुष्मान तुरंत उनके पास दौड़े। आर्यमान ने घबराए बिना योगिता की मदद करने की कोशिश की और उन पर हाइमलिक प्रक्रिया अपनाई। यह एक ऐसी तकनीक होती है जिसमें किसी के गले में कुछ फंस जाने पर उसके पेट के ऊपर दबाव बनाकर फंसा हुआ टुकड़ा बाहर निकालने की कोशिश की जाती है।

काफी कोशिशों के बाद आखिरकार योगिता के गले में फंसा बादाम का टुकड़ा बाहर निकल गया। हालांकि उस दौरान वह लगातार खांसती रहीं और पूरी घटना ने सबको हिला दिया।

“तुमने मुझे बहुत डरा दिया…” -आर्यमान

घटना के कुछ मिनट बाद जब सब संभल गए और परिवार कार में बैठकर लोनावला की ओर रवाना हुआ, तो आर्यमान ने अपनी मंगेतर से कहा,“योगिता, तुमने मुझे बहुत डरा दिया। ये बहुत ज्यादा था।”

अर्चना पूरन सिंह ने बनाया नया फैमिली रूल

इस हादसे के बाद अर्चना पूरन सिंह ने परिवार के लिए एक नया नियम बना दिया। उन्होंने मजाकिया अंदाज़ में कहा- “अब से योगिता के लिए एक नया रूल है। जब भी वो कुछ खाएंगी, परिवार का कोई न कोई सदस्य उनके पास जरूर रहेगा।”

अर्चना ने बताया कि जब ये सब हुआ, वह और बाकी लोग पहले ही कार में बैठ चुके थे। उन्होंने घर के नौकर मुकेश से पूछा, “इतना समय क्यों लग रहा है?” तो उसने जवाब दिया, “मैडम बादाम खा रही हैं।” लेकिन उसने यह नहीं बताया कि योगिता को गले में कुछ फंस गया है।

अच्छी बात यह रही कि आर्यमान की सूझबूझ से समय पर योगिता की जान बच गई और अब वह पूरी तरह ठीक हैं। इसके बाद पूरा परिवार मुस्कुराते हुए अपनी ट्रिप पर निकल पड़ा।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News