5-6 साल की बच्ची की वजह से टूटा था अर्जुन कपूर के पेरेंट्स का रिश्ता? बोलीं- अपने ही परिवार के बिखरने की वजह..

Friday, Sep 05, 2025-01:25 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड में स्टारकिड्स अक्सर अपने ग्लैमर और एक्टिंग डेब्यू को लेकर सुर्खियों में रहते हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी हैं जिन्होंने एक्टिंग से दूर रहकर खुद की एक अलग पहचान बनाई है। अंशुला कपूर उन्हीं में से एक हैं। बोनी कपूर की बेटी और एक्टर अर्जुन कपूर की बहन अंशुला भले ही कैमरे की दुनिया से दूरी बनाए हुए हैं, लेकिन उनकी जिंदगी के अनुभव और उनके विचार उन्हें सोशल मीडिया पर खास बनाते हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू में अंशुला कपूर ने अपने बचपन, माता-पिता के तलाक और उससे जुड़ी भावनात्मक चुनौतियों को लेकर खुलकर बातचीत की।
 
इंटरव्यू में अंशुला कपूर ने बताया कि जब उनके माता-पिता (निर्माता बोनी कपूर और मोना कपूर) अलग हुए, तब वह सिर्फ 5 या 6 साल की थीं। इतनी कम उम्र में वह यह नहीं समझ पाईं कि हो क्या रहा है, लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने खुद को ही इस सबका कारण मानना शुरू कर दिया।


अंशुला ने भावुक होकर कहा- "मुझे लगता था कि शायद मैं ही हूं जिसकी वजह से मम्मी-पापा अलग हो गए। एक छोटे बच्चे के लिए यह सोचकर जीना कि वह अपने ही परिवार के बिखरने की वजह है, बहुत भारी होता है। हालांकि, मेरी मां ने ही मुझे ये समझाया कि रिश्ते दो लोगों के बीच होते हैं। वो उन दो लोगों के बीच घटित घटनाओं से शुरू और खत्म होते हैं।""

अर्जुन की बहन ने कहा, "मुझे अपने बचपन का कोई भी ऐसा पल याद नहीं आता, जब मुझे खुद को लचीला ना बनाना पड़ा हो। माता-पिता के अलगाव को झेलना बहुत मुश्किल था। इसके अलावा वो सारी आंटियां जो आपको घूरती थीं और तीखी नज़रों से देखती थीं, जब आप किसी ग्रुप में जाते थे तो लोग अचानक चुप हो जाते थे और कुछ लोग आपसे बात ही नहीं करना चाहते थे। ये सब आपके साथ कुछ ना कुछ ज़रूर करता है। इससे आप रूड भी बन जाते हो। साथ ही आपको अकेला कर देता है।"


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News