स्कूल फ्रैंड ने किया खुलासा- इतने साल बड़े शख्स से अर्शी ने की शादी, आफरीदी को लेकर भी बताया सच
Thursday, Oct 26, 2017-10:54 AM (IST)
मुंबई: कई कॉन्ट्रोवर्सी में घिर चुकी मॉडल अर्शी खान 'बिग बॉस-11' में इस हफ्ते नॉंमिनेट हो गई है। अर्शी को लेकर हाल में एक लीडिंग एंटरटेनमेंट वेबसाइट ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। अर्शी को स्कूल के दिनों से काफी करीब से जानने वालीं साउथ की एक्ट्रैस गहना वशिष्ठ ने हाल में उन्हें लेकर कई खुलासे किए हैं। गहना ने बताया कि अर्शी शो में अपनी उम्र और शादीशुदा होने की बात छिपा रही हैं।

अर्शी 'बिग बॉस' में आने के पहले 50 साल के शख्स से शादी कर चुकी हैं। बकौल गहना, "उनकी उम्र 32 साल से भी ज्यादा है लेकिन वे शो में खुद को 27 साल का बताती हैं। अर्शी के खिलाफ 10 क्रिमिनल केस भी दर्ज हैं"।

गहना ने आगे बताया, "अर्शी पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद आफरीदी के बच्चे की मां बनने की बात कह चुकी हैं, जबकि सच तो ये है कि वे आफरीदी से कभी मिली ही नहीं हैं। उनकी लाइफ में सिर्फ एक बार आफरीदी से फोन पर बात हुई है।" दरअसल 2015-16 में अर्शी तब खूब चर्चा में रही थीं, जब उन्होंने कहा था कि वे आफरीदी के बच्चे की मां बनने वाली हैं।

