सुजैन खान संग रिलेशनशिप की अफवाहों से अर्सलान गोनी से उठाया पर्दा, बोले- वो और मैं बहुत अच्छे दोस्त हैं

Sunday, Dec 05, 2021-11:02 AM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम. जाने-माने एक्टर अली गोनी के भाई अर्सलान गोनी की बॉलीवुड में भले ही शुरुआत अच्छी नहीं रही हो, लेकिन  ओटीटी क्षेत्र में जिस तरह से उनका करियर आकार ले रहा है, उससे वह खुश हैं। अपने काम के अलावा वह इन दिनों ऋतिक रोशन की एक्स वाइफ संग रिलेशनशिप को लेकर भी चर्चा में रहते हैं। सुजैन के बर्थडे पर अर्सलान की उपस्थिति ने इन अटकलों को और भी तेज़ कर दिया था। हालांकि, ऐसी अफवाहों पर दोनों ने कभी कुछ बोला नही है। इसी बीच अर्सलान ने खास बातचीत में सुजैन संग अपने बॉन्ड पर खुलकर बात की, जिसके बाद वो एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं।

PunjabKesari
अर्सलान ने कहा, ''सोशल मीडिया पर मजाक करना आम बात है। दोस्तों के साथ बस एक बर्थडे गेट-टुगेदर था। हर कोई अपने दोस्तों के जन्मदिन की पार्टियों में शामिल हो सकता है, है ना? लोग हमेशा अटकलें लगाते हैं और हम जानते हैं कि इससे कैसे निपटना है … ध्यान न देकर।''

PunjabKesari


उन्होंने आगे कहा, "सुजैन और मैं बहुत अच्छे दोस्त हैं। मैं उनसे एक कॉमन फ्रेंड के घर पर मिला था। हमने इसे तुरंत हिट कर दिया। हम अन्य दोस्तों के साथ एक साथ घूमते हैं। वह बहुत अच्छी इंसान हैं।''


वर्कफ्रंट पर, बॉलीवुड में अर्सलान के लिए यह धीमी शुरुआत थी, क्योंकि उनकी पहली फिल्म, 'जिया और जिया'  को पूरा होने में लगभग ढाई साल लगे और बाद में बॉक्स ऑफिस पर भी खास कमाल नहीं किया। अब, एक्टर के लिए यह एक नई पारी है क्योंकि उन्हें लगता है कि उन्हें वेब शो में उनका हक मिल रहा है। 

PunjabKesari


बता दें, अर्सलान, जो जम्मू से ताल्लुक रखते हैं और एक्टर अली गोनी के चचेरे भाई हैं।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News