वह चैप्टर खत्म हो गया..जिया से सगाई की अफवाहों पर अभिषेक मल्हान ने तोड़ी चुप्पी, कहा- मेरा नाम किसी से भी जोड़ना बंद करें
Friday, Jan 02, 2026-02:13 PM (IST)
मुंबई. बिग बॉस ओटीटी सीजन 2 में नजर आ चुके यूट्यूबर अभिषेक मल्हान इन दिनों अपने अफेयर की खबरों को लेकर चर्चा में हैं। पिछले कुछ दिनों से उनका नाम कंटेस्टेंट जिया शंकर के साथ नाम जोड़ा जा रहा है। वहीं, हाल ही में कहा गया कि दोनों की सगाई हो गई है। वहीं, इन सब खबरों पर हाल ही में अभिषेक मल्हान ने चुप्पी तोड़ी है और फैल रही खबरों को अफवाह बताया है।

सगाई की खबरों पर अभिषेक मल्हान का पोस्ट
अभिषेक मल्हन ने नए साल पर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा पोस्ट शेयर किया और बताया कि उनका नाम किसी के साथ लिंक नहीं किया जाना चाहिए। 3 साल पहले वह शो का हिस्सा थे और वह चैप्टर वहीं खत्म हो गया है और उन्होंने कहा कि उनकी पसंद और नजरिया साफ है। वह बदलेगा नहीं।

अभिषेक ने अपनी स्टोरीज पर लिखा, "मैं एक बात साफ कर देना चाहता हूं, प्लीज मेरा नाम किसी से भी जोड़ना बंद करें। मैं तीन साल पहले शो का हिस्सा था और वह चैप्टर वहीं खत्म हो गया। उस समय मेरे फैसले और मेरा रुख बहुत साफ था और तब से कुछ भी नहीं बदला है। निराशा की बात यह है कि यह एक पैटर्न बन गया है। हर साल की तरह, कहीं से भी सेम बातें बिना किसी कॉन्टेक्स्ट के वायरल हो जाता है। मैं भी यह देख सकता हूं और मैं मानता हूं कि ऑडियंस भी ये नोटिस करने में स्मार्ट है। "
उन्होंने आगे लिखा, मैं इस तरह के गेम्स, अफवाहों और बिना बात की अफवाहों को एंटरटेन करने में हिस्सा नहीं लेना चाहता। मैं अपने काम पर फोकस करना चाहता हूं और पॉजिटिविटी की ओर बढ़ना चाहता हूं। मैं रिक्वेस्ट करता हूं कि इसका सब सम्मान करें और बातों को बंद करें।
बता दें, अभिषेक मल्हान से पहले जिया शंकर ने भी उनके साथ सगाई की खबरें वायरल होने पर रिएक्शन दिया था। जिया ने मिस्ट्री मैन संग फोटो शेयर की थी और मल्हान संग सगाई की खबरों को केवल अफवाह बताया था।
