साउथ सिनेमा के मशहूर आर्ट डायरेक्टर Sunil Babu का हुआ निधन
Friday, Jan 06, 2023-11:52 AM (IST)
नई दिल्ली। साउथ सिनेमा के मशहूर आर्ट डायरेक्टर सुनील बाबू (Art director Sunil Babu) का निधन हो गया। 50 साल की उम्र में उन्होंने इस दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा (Sunil Babu passed away) कह दिया।कार्डियक अरेस्ट की वजह से गुरुवार की रात सुनील बाबू का निधन हो गया। इस बात की जानकारी फिल्म मेकर अंजलि मेनन ने सोशल मीडिया के जरिए दी है। बता दें कि बतौर आर्ट डायरेक्टर और प्रोडक्शन डिजाइनर सुनील बाबू ने मलयालम के कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है।
उन्होंने बैंगलोर डेज, घजनी, वरिसू समेत कई बेहतरीन फिल्मों में काम किया है। वहीं इस खबर के बाद पूरी फिल्म इंडस्ट्री गमगीन हो गई है।सूत्रों के मुताबिक, निधन के तीन दिन पहले से उनके पैरों में सूजन होने लगे थे। जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती करवाया गया। लेकिन भगवान को शायद कुछ और ही मंजूर था।