संस्कारी बहू से बिकिनी बेब बनीं आरती सिंह, समंदर किनारे कभी बिकिनी तो कभी स्विमसूट पहन ढा गईं कहर

Saturday, Jul 19, 2025-03:16 PM (IST)

मुंबई: एक्ट्रेस आरती सिंह इन दिनों अपने काम से ज्यादा स्टाइल को लेकर सुर्खियों में छाई रहती हैं। वह आए दिन फैंस के साथ अपनी खूबसूरत तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। बीते कुछ दिनों से कभी वह सूट या साड़ी पहनकर अपने संस्कारी रूप से दिल चुराने वाली आरती का अब  एकदम ग्लैमरस रूप देखने को मिल रहा है।

PunjabKesari

वह बिकिनी पहन 40 की उम्र में भी हुस्न का तड़का लगा रही हैं। दरअसल, आरती कुछ दिनों पहले अपने पति दीपक चौहान के साथ मालदीव गई थीं। जहां उनके बेहद सिजलिंग लुक्स देखने को मिले, जो फैशन गोल्स दे गए। वहीं अब उन्होंने वेकेशन की अपनी नई तस्वीरें शेयर की। जहां वह बिकिनी और बॉडीसूट में हुस्न का जलवा बिखेर गईं।

PunjabKesari

ब्लू और वाइट कलर की लाइनिंग पैटर्न वाली बिकिनी पहनकर वह कहर ढा गईं जिसके साथ वाइट नेट का श्रग उन्होंने स्टाइल किया और कातिलाना पोज दिए।

PunjabKesari

दूसरे लुक के लिए आरती ने ऑलिव ग्रीन कलर का स्विमसूट वियर किया। जिसकी हॉल्टर नेकलाइन है और वेस्ट पर प्लीट्स पैटर्न दिया जिसमेंह सीना ने अपनी परफेक्ट बॉडी को फ्लॉन्ट किया। 

PunjabKesari

 

आरती का स्विमसूट एकदम प्लेन है, जिसमें बस प्लीट्स दी हैं। ऐसे में हसीना ने इसे वाइट रफल स्कर्ट के साथ स्टाइल करके एकदम स्टाइलिश टच दे दिया। ऐसे में ये बीच वियर ही नहीं स्कर्ट- टॉप वाली फील दे गया।
 

PunjabKesari

 

आरती लैवेंडर कलर के स्विमसूट में नजर आ रही हैं। जिसे वन शोल्डर लुक देते हुए कटआउट डीटेलिंग दी। जिसके साथ वाइट क्रोशिए स्टाइल नेट का स्कार्फ उन्होंने वेस्ट पर टाई किया। अपने इन लुक्स को आरती ने मिनिमल एक्सेसरीज के साथ स्टाइल किया। जहां गले में मंगलसूत्र के साथ ही हाथ में ब्रेसलेट स्टाइल मंगलसूत्र भी नजर आया। इसके अलावा कहीं, पर्पल ब्रेसलेट, तो कहीं गोल्डन कंगन स्टाइल ब्रेसलेट और चश्मा लगाकर उन्होंने लुक पूरा किया। वहीं, स्टाइलिश वाइट ब्लैक डीटेलिंग हैट और रंग-बिरंगी फ्लैट चप्पल पहनी। ऐसे में सारे लुक्स में आरती का कातिलाना अंदाज कमाल का लगा।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News