Video & Pix: पहली बार दिखा सनी लियोन के गाने में ऐसा रोमांटिक अंदाज

Saturday, Mar 14, 2015-05:40 PM (IST)

 मुंबई: हॉट एक्ट्रैस सनी लियोन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ''एक पहेली लीला'' के कारण सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस फिल्म का नया रोमांटिक गाना ''खुदा भी'' हाल ही में रिलीज़ हुआ है। मोहित चौहान की आवाज में गाया यह गाना बेहद रोमांटिक है। इसमें सनी ने बेहद प्यारे सीन किए है।

इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है और सनी लियोन के बोल्ड अंदाज की वजह से फिल्म और भी ज्यादा सुर्खियां बटोर रही है। सनी ने इस फिल्म में जमकर बोल्ड सीन दिए हैं। फिल्म में बेहद बोल्ड नजर आ रही सनी का एक नया लुक भी नजर आ रहा है। 

''एक पहेली लीला'' फिल्म का निर्देशन डायरेक्ट बॉबी खान ने किया है। फिल्म सस्पेंस से भरपूर है और डरावनी है। असल में सनी इस फिल्‍म में ट्रि‍पल रोल में नजर आएंगी। फिल्म में सनी लियोन जय भानुशाली, रजनीश दुग्गल और राहुल देव मुख्य भूमिका में है। यह  फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज़ होगी। यह फिल्म पुनर्जन्म की कहानी पर आधारित है। 

 

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News