''मेरे लिए रोज नमाज करती है, हर प्रार्थना में रोती..मां की ममता में डूबीं हिना खान ने लुटाया प्यार, कहा- उनके जैसा कोई नही है
Monday, May 12, 2025-11:32 AM (IST)

मुंबई. 11 मई, रविवार को दुनिया भर में मदर्स डे मनाया गया। इस मौके पर आम लोगों से लेकर सेलिब्रेटीज तक अपनी मांओं के प्रति अपना प्यार जाहिर करते नजर आए और सोशल मीडिया पर उनके साथ खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते दिखे। वहीं, एक्ट्रेस हिना खान भी इस अवसर पर अपनी मां की ममता में डूबी दिखीं और उन्होंने अपनी मां के साथ एक प्यारा सा वीडियो शेयर किया है, जो सबको काफी इमोशनल कर रहा है।
हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर जो वीडियो शेयर किया है, इसमें वो अपनी मां के साथ नजर आ रही हैं। यह नमाज के वक्त की फोटो है, जिसमें उनकी मां दुआ कर रही हैं और हिना उनसे गले लगती और उनकी गोदी में सिर रखकर प्यार करती नजर आ रही हैं।
हिना ने वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा- 'इस वीडियो को मेरे भाई ने रमजान के दौरान बनाया था। यह ऐसे कई पलों में से सिर्फ एक पल है, जब वे हर रोज नमाज में मेरे लिए प्रार्थना करती है'।
हिना ने आगे लिखा, 'मां हर प्रार्थना में रोती हैं। मेरी सेहत और खुशहाली-सलामती के लिए दुआ करती हैं। वह सब कुछ भूल कर सकती हैं, लेकिन वह इसे नहीं भूलतीं। चाहे कुछ भी हो, चाहे कहीं भी हों। यह एक मां का प्यार है। इसके जैसा कुछ नहीं है। मां के जैसा कोई नहीं है। एक मां एक बच्चे के जीवन में सबसे बड़ी ढाल होती है। बच्चे के लिए सबसे बड़ा वरदान भी मां है। ईश्वर उनकी सभी प्रार्थनाएं कुबूल करे। हैप्पी मदर्स डे'।
c
फैंस हिना के इस पोस्ट को खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर काफी भावुक हो रहे हैं।
बता दें, हिना खान इन दिनों ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं। उनकी सर्जरी और कीमोथैरेपी हो चुकी है। इस मुश्किल वक्त में हिना की मां उनके साथ पूरी मजबूती से उनके साथ खड़ी हैं।