60 की उम्र में दूसरी बार दूल्हा बने आशीष व‍िद्यार्थी, रुपाली संग की कोर्ट मैरिज, बोले- ये एक एक्‍स्‍ट्रा-ऑर्ड‍िनरी फील‍िंग है

Thursday, May 25, 2023-05:09 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का टीम.  हिंदी फिल्मों में विलेन के किरदार निभाकर मशहूर हुए आशीष विद्यार्थी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एक्टर ने 60 साल की उम्र में दूसरी बार शादी रचा ली है। उन्होंने असम की रुपाली बरुआ (Rupali Barua) से गुपचुप शादी रचाई है। कपल की शादी की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर सामने आई है, जो फैंस को खूब हैरान कर रही है।

PunjabKesari

 

आशीष व‍िद्यार्थी ने गुरुवार 25 मई को अपने करीबियों के बीच रुपाली बरुआ के बीच कोर्ट मैरिज की। आशीष अपनी इस शादी के मौके पर कहते हैं, ‘ज‍िंदगी के इस पड़ाव पर, रुपाली से शादी करना एक एक्‍स्‍ट्रा-ऑर्ड‍िनरी फील‍िंग है। हमारी सुबह कोर्ट मैरेज हुई है और शाम को हम एक गेट-टुगेदर रखेंगे।’ अपनी लव स्‍टोरी के बारे में बात करते हुए आशीष ने कहा, ‘अरे, वो एक लंबी कहानी है। वो कभी और बताएंगे।’ 

PunjabKesari

 

वहीं, उनकी वाइफ रुपाली ने कहा, ‘हम कुछ समय पहले ही म‍िले थे और हमने अपने र‍िश्‍ते को आगे ले जाने के बारे में फैसला ले ल‍िया। हम दोनों ही चाहते थे कि हमारी शादी बेहद सादगी से हो।’

 

जानकारी के मुताबिक, ये कपल अब शादी के बाद दोस्‍तों-र‍िश्‍तेदारों को ग्रैंड र‍िसेप्‍शन पार्टी देगा।
 


राजोशी से की थी पहली शादी
बता दें, इससे पहले आशीष विद्यार्थी ने एक्‍ट्रेस राजोशी से शादी की थी। राजोशी प्रस‍िद्ध एक्‍ट्रेस, सिंगर और थ‍िएक्‍टर आर्स्‍ट‍िस्‍ट हैं। वहीं, उनकी दूसरी वाइफ रुपाली असम में फैशन इंडस्‍ट्री से जुड़ी हैं। जानकारी के अनुसार रुपाली कोलकाता में एक फैशन स्‍टोर की मालकिन हैं।

PunjabKesari

 

वहीं, आशीष विद्यार्थी के काम की बात करें तो हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर 11 से ज्‍यादा भाषाओं की फिल्‍मों में काम कर चुके हैं। वह अपने करियर में 200 से ज्‍यादा फिल्‍मों में नजर आ चुके है। आशीष को ‘ब‍िच्‍छू’, ‘ज‍िद्दी’, ‘अर्जुन पंड‍ित’, ‘वास्‍तव’, ‘बादल’ जैसी कई फिल्‍मों में नेगेट‍िव रोल में देखा गया है। हाल ही में वह अम‍िताभ बच्‍चन और रश्मिका मंदाना स्‍टारर फिल्‍म ‘गुडबाय’ में भी नजर आए हैं।


 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News