59 साल की उम्र में आशीष विद्यार्थी ने रिलीज किया पहला रैप, सोशल मीडिया पर मचा धमाल
Sunday, Nov 17, 2024-11:14 AM (IST)
बॉलीवुड तड़का : बॉलीवुड एक्टर आशीष विद्यार्थी ने अपनी उम्र के 59 साल में एक ऐसा काम किया है, जो किसी ने नहीं सोचा था। उन्होंने अपना पहला रैप गाना 'तानाशाही' 15 नवंबर को रिलीज किया है, और यह गाना अब सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। लोग इस गाने को खूब पसंद कर रहे हैं और इसके बारे में खूब चर्चा हो रही है।
'तानाशाही' गाना: जीवन के संघर्षों की कहानी
आशीष विद्यार्थी का यह रैप गाना जीवन की मुश्किलों से जूझने और अपने सपनों को पूरा करने की प्रेरणा देता है। इस गाने के जरिए आशीष ने यह संदेश दिया है कि चाहे उम्र कुछ भी हो, अगर दिल में मेहनत और जूनून हो तो किसी भी कला को सीखा जा सकता है। गाने का नाम ‘तानाशाही’ है, और इसमें आशीष ने समाज की परंपराओं और मान्यताओं को चुनौती दी है। गाने में यह दिखाया गया है कि हम जीवन को बिना किसी डर और परवाह के जी सकते हैं, चाहे दूसरों का क्या कहना हो।
आशीष विद्यार्थी का क्या कहना है?
आशीष विद्यार्थी ने अपने रैप गाने के बारे में कहा, "मैं हमेशा से मानता हूं कि जीवन में उम्मीद का होना जरूरी है। जीवन हमेशा आसान नहीं होता, लेकिन रचनात्मक तरीके से हम साधारण चीजों को भी खास बना सकते हैं। 'तानाशाही' उन लोगों के लिए है जो खुद को काम में व्यस्त रखने से नहीं डरते, जो अपनी पहचान बनाना चाहते हैं, चाहे दूसरों की राय कुछ भी हो। यह गाना एक तरह से जीवन की जीत और जश्न है।"
रैप की रिलीज डेट खास थी
आशीष विद्यार्थी ने अपने रैप गाने को खास तरीके से रिलीज किया। यह गाना उनके बेटे अर्ध विद्यार्थी के जन्मदिन के मौके पर लॉन्च किया गया। इस दिन को और भी खास बनाने के लिए आशीष ने 'तानाशाही' को रिलीज किया और इसे अपने जीवन के एक नए चैप्टर के रूप में देखा।
गाना कहां मिलेगा?
आशीष विद्यार्थी का यह रैप गाना 'तानाशाही' उनके प्रोडक्शन हाउस के द्वारा प्रोड्यूस किया गया है। यह गाना सभी प्रमुख म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफार्म्स और यूट्यूब पर उपलब्ध है, जहां से लोग इसे आसानी से सुन सकते हैं।