नए साल में पहली बार महाकालेश्वर मंदिर पहुंचीं निम्रत कौर, दर्शन कर भावुक हुईं एक्ट्रेस बोलीं-इससे बेहतर शुरुआत नहीं हो सकती

Tuesday, Jan 06, 2026-12:23 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस निम्रत कौर अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर अक्सर धार्मिक स्थानों पर दर्शन के लिए जाती रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने नए साल 2026 की अपनी पहली अध्यात्मिक यात्रा की। निम्रत कौर को उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में देखा गया, जहां वह पूरी भक्ति भावना से आरती में शामिल हुईं। इस दौरान का उनका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

  PunjabKesari


आंखों से बहते दिखे आंसू
न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपने एक्स हैंडल पर निम्रत कौर का वीडियो शयर किया है, जिसमें वह महाकालेश्वर मंदिर की आरती के दौरान काफी भावुक नजर आ रही हैं। आरती के दौरान उनकी आंखों से लगातार आंसू बह रहे थे। 

PunjabKesari


आरती के बाद निम्रत कौर ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘मुझे पहली बार महाकालेश्वर मंदिर में पूजा करने का सौभाग्य मिला। नए साल की इससे बेहतर शुरुआत नहीं हो सकती। मैं बहुत भावुक और अभिभूत महसूस कर रही हूं।’  

 


वर्कफ्रंट पर निम्रत कौर 


काम की बात करें तो निम्रत कौर को आखिरी बार ‘स्काई फोर्स’ और ‘कालीधर लापता’ में देखा गया था। ‘स्काई फोर्स’ में वह अक्षय के अपोजिट नजर आई थीं, जबकि ‘कालीधर लापता’ में अभिषेक बच्चन के साथ दिखी थीं। वह एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म ‘सेक्शन 84’ में नजर आएंगी।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News