नए साल में पहली बार महाकालेश्वर मंदिर पहुंचीं निम्रत कौर, दर्शन कर भावुक हुईं एक्ट्रेस बोलीं-इससे बेहतर शुरुआत नहीं हो सकती
Tuesday, Jan 06, 2026-12:23 PM (IST)
मुंबई. एक्ट्रेस निम्रत कौर अपने बिजी शेड्यूल से वक्त निकालकर अक्सर धार्मिक स्थानों पर दर्शन के लिए जाती रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने नए साल 2026 की अपनी पहली अध्यात्मिक यात्रा की। निम्रत कौर को उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में देखा गया, जहां वह पूरी भक्ति भावना से आरती में शामिल हुईं। इस दौरान का उनका वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।

आंखों से बहते दिखे आंसू
न्यूज एजेंसी एएनआई ने अपने एक्स हैंडल पर निम्रत कौर का वीडियो शयर किया है, जिसमें वह महाकालेश्वर मंदिर की आरती के दौरान काफी भावुक नजर आ रही हैं। आरती के दौरान उनकी आंखों से लगातार आंसू बह रहे थे।

आरती के बाद निम्रत कौर ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘मुझे पहली बार महाकालेश्वर मंदिर में पूजा करने का सौभाग्य मिला। नए साल की इससे बेहतर शुरुआत नहीं हो सकती। मैं बहुत भावुक और अभिभूत महसूस कर रही हूं।’
#WATCH | Madhya Pradesh | Actor Nimrat Kaur offered prayers at the Mahakaleshwar Temple in Ujjain pic.twitter.com/LJ7PPXYqmZ
— ANI (@ANI) January 6, 2026
वर्कफ्रंट पर निम्रत कौर
काम की बात करें तो निम्रत कौर को आखिरी बार ‘स्काई फोर्स’ और ‘कालीधर लापता’ में देखा गया था। ‘स्काई फोर्स’ में वह अक्षय के अपोजिट नजर आई थीं, जबकि ‘कालीधर लापता’ में अभिषेक बच्चन के साथ दिखी थीं। वह एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म ‘सेक्शन 84’ में नजर आएंगी।
