दिलजीत का सपोर्ट करना नसीरुद्दीन शाह को पड़ा भारी, भड़के अशोक पंडित बोले-देश सबसे पहले और इंडस्ट्री में असहयोग..
Wednesday, Jul 02, 2025-02:27 PM (IST)

मुंबई. दिग्गज एक्टर नसीरुद्दीन शाह ने हाल ही में एक बयान में दिलजीत दोसांझ का समर्थन किया। उन्होंने फिल्म सरदार जी 3 में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर संग काम करने को लेकर विवादों का साामना कर रहे दिलजीत का खुलकर सपोर्ट किया था। वहीं, अब हाल ही में इस मामले पर फिल्ममेकर अशोक पंडित ने नसीरुद्दीन की आलोचना की है।
क्या कहा था शाह ने?
नसीरुद्दीन शाह ने कहा था-, 'मैं दिलजीत दोसांझ के साथ खड़ा हूं। जुमला पार्टी का डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट उन पर हमला करने की मौके ताक में है। उन्हें लगता है कि आखिरकार उन्हें मौका मिल ही गया। दिलजीत दोसांझ फिल्म की कास्टिंग के लिए जिम्मेदार नहीं थे। निर्देशक थे।' उन्होंने ये भी कहा कि दिलजीत ने इस फिल्म के लिए इसलिए हामी भरी क्योंकि वो नफरत या जहर से भरे नहीं हैं।
वहीं, अब नसीरुद्दीन के इस बयान पर फिल्ममेकर अशोक पंडित ने नाराजगी जाहिर की और एक्टर की आलोचना करते हुए कहा- नसीर उन्हें और उनकी पार्टी को ‘गुंडे’ और ‘जुमला पार्टी’ कह रहे हैं, जो उनकी हताशा दिखाता है। उन्होंने कहा कि देश सबसे पहले है और दिलजीत दोसांझ के खिलाफ इंडस्ट्री में असहयोग शुरू कर दिया गया है।
बता दें, नसीरुद्दीन शाह से पहले गीतकार और लेखक जावेद अख्तर ने भी दिलजीत का सपोर्ट किया था। उन्होंने अपने बयान में कहा था- उस गरीब को मालूम होता कि ऐसा होने वाला है, तो वो पागल थोड़ी था जो ले लेता उस एक्ट्रेस (हानिया आमिर) को। मेरा ख्याल है कि सरकार को और सेंसर बोर्ड को इस बात को दया से देखना चाहिए। उन्हें कहना चाहिए कि तुम आइंदा मत करना, लेकिन तुमने पहले बना ली थी तो रिलीज कर लो, लेकिन अब ये दोबारा नहीं होना चाहिए।'