पाकिस्तान अभिषेक बच्चन को जल्द आउट कर दे..शोएब अख्तर की फिसली जुबान तो Big B के बेटे ने 2 मिनट में चखाया मजा
Saturday, Sep 27, 2025-02:32 PM (IST)

मुंबई: एशिया कप का मौजूदा संस्करण अपने चरम पर पहुंच चुका है। फैंस को मौजूदा सीजन की दो फाइनलिस्ट टीमें मिल चुकी हैं। 28 सितंबर यानी रविवार को भारत और पाकिस्तान के बीच खिताबी मुकाबला खेला जाएगा। इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने एक ऐसी गलती कर दी जिससे दुनियाभर में उनकी खिल्ली उड़ रही है।
यहां तक कि अभिषेक बच्चन ने भी शोएब अख्तर के मजे ले लिए। दरअसल, शोएब ने पाकिस्तान के एशिया कप फाइनल में पहुंचने की संभावनाओं पर एक टेलीविजन गॉसिप के दौरान गलती से भारतीय क्रिकेटर अभिषेक शर्मा की जगह अभिषेक बच्चन का जिक्र कर दिया। इसी पर अभिषेक ने तेज दिमाग लगाते हुए रिप्लाई कर दिया।
क्रिकेट टॉक शो 'गेम ऑन' है के दौरान, शोएब अख्तर भारत के खिलाफ पाकिस्तान की संभावनाओं का विश्लेषण कर रहे थे तभी उन्होंने कहा, 'अगर पाकिस्तान किसी काल्पनिक स्थिति में अभिषेक बच्चन को जल्दी आउट कर देता है तो गेम का क्या होगा? उनके बैट्समैन ने अच्छा परफॉर्म नहीं किया है।'
पैनल ने तुरंत उन्हें सही किया और समझाया कि उनका मतलब युवा भारतीय सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा से था जिन्होंने लगातार अर्धशतक लगाया है हालांकि यह मजेदार गलतफहमी तुरंत ऑनलाइन वायरल हो गई जिससे शो के होस्ट और और मेहमान हंस पड़े।
एक्स पर अभिषेक बच्चन ने क्लिप का लिंक शेयर किया और अपने खास मजाकिया अंदाज में जवाब दिया, 'सर, पूरे सम्मान के साथ... मुझे नहीं लगता कि वे ऐसा कर पाएंगे! और मैं तो क्रिकेट खेलने में भी अच्छा नहीं हूं।'
मैच की बात करें तो भारत फाइनल में एंट्री कर रहा है, अभिषेक शर्मा और कुलदीप यादव की दमदार परफॉर्मेंस की बदौलत गेम अच्छे तरीके से आगे बढ़ रहा है हालांकि, भारत की फील्डिंग चिंता का विषय रही है जहां दुबई के 'रिंग ऑफ फायर' फ्लडलाइट्स में मुश्किल रोशनी के कारण कथित तौर पर 12 कैच छूटे हैं।