किंग का ऐलान या फिल्ममेकर्स पर पलटवार... प्रभास ने छोड़ा साथ तो दीपिका ने थामा शाहरुख का हाथ,''कल्कि 2'' से बाहर होने के बाद एक्ट्रेस का भावुक पोस्ट
Saturday, Sep 20, 2025-11:23 AM (IST)

मुंबई: मां बनने के बाद जहां पर्सनल लाइफ में दीपिका खुशी के पल बिता रही हैं। वहीं प्रोफैशनल लाइफ पर इस बात का असर पड़ा। दीपिका को इस साल दो बड़ी फिल्मों से हाथ धोना पड़ा। पहले जहां संदीप रेड्डी वांगा की स्पिरिट से उनका पत्ता कटा। वहीं कुछ दिन पहले एक्ट्रेस को कल्कि की सीक्वल फिल्म से बाहर कर दिया गयाषप्रभास स्टारर फिल्म के मेकर्स ने ऐलान किया कि कल्कि 2 के लिए डेडिकेशन और कमिटमेंट की जरूरत है जो दीपिका पादुकोण फिलहाल नहींकर पा रही हैं जिसकी वजह से उन्हें फिल्म से बाहर कर दिया गया।
इसके बाद दीपिका ने पहली बार चुप्पी तोड़ते हुए ऐलान किया कि उनके हाथ एक बड़ी फिल्म लग गई है। प्रभास ने भले ही उनका साथ छोड़ दिया है लेकिन उनके पहले को-स्टार यानि शाहरुख खान ने उनके करियर को संभाल लिया है। दीपिका शाहरुख खान की अपकमिंग फिल्म किंग में लीड रोल में नजर आने वाली हैं। दीपिका पादुकोण ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर इसकी अनाउंसमेंट की। उन्होंने शाहरुख का हाथ थामे एक तस्वीर शेयर की है।
इसके साथ कैप्शन में लिखा-'उसने मुझे लगभग 18 साल पहले 'ओम शांति ओम' की शूटिंग के दौरान पहला सबक यह दिया था कि किसी फिल्म का बनना और उसके दौरान का अनुभव और जिन लोगों के साथ आप वह फिल्म बनाते हैं- ये सब उसकी सफलता से कहीं ज़्यादा मायने रखता है। मैं इससे पूरी तरह सहमत हूं और उसी सीख को मैंने अब तक लिए हर फैसले में अपनाया है और शायद यही वजह है कि हम अब अपनी छठी फिल्म साथ में बना रहे हैं।'
मां बनने के बाद संदीप रेड्डी वांगा के साथ दीपिका पादुकोण का विवाद संदीप रेड्डी वांगा का विवाद काफी सुर्खियों में था। एक्ट्रेस ने फिल्म स्पिरिट के लिए 8 घंटे की शिफ्ट की मांग की थी जिसकी वजह से उनको फिल्म से बाहर कर दिया गया। ऐसे मिलते-जुलते कारण की वजह से ही उन्हे कल्कि 2 से भा बाहर कर दिया गया।
दीपिका पादुकोण के बाद कियारा आडवाणी को भी मदरहुड की कीमत चुकानी पड़ रही है।एक्ट्रेस को हाल ही में उनकी फिल्म शक्ति शालिनी से रिप्लेस किया गया। 22 साल की एक्ट्रेस अनीत पड्डा ने कियारा को रिप्लेस कर दिया है। इस ट्रेंड ने एक बार फिर सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या आज के दौर में भी एक्ट्रेसेस को मदरहुड या करियर में से किसी एक को चुनने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।