हमारे फेवरेट जना उर्फ अभिषेक बैनर्जी 20 साल बाद कर रहे हैं थिएटर में वापसी

Wednesday, Sep 17, 2025-02:39 PM (IST)

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  फिल्म स्त्री फ्रेंचाइज़ी में ‘जना’ के नाम से मशहूर अभिनेता अभिषेक बनर्जी 20 साल बाद अपनी पहली मोहब्बत - थिएटर - में वापसी करने जा रहे हैं। बॉलीवुड और ओटीटी पर अपनी पहचान बनाने से पहले, अभिषेक ने दिल्ली में स्टेज नाटकों से अपना सफ़र शुरू किया था। अब दो दशक बाद, वह अपने पुराने थिएटर साथियों के साथ मिलकर तू क्या है नामक व्यंग्यात्मक कॉमेडी का एकल मंचन करेंगे, जो इस महीने मुंबई के मशहूर NCPA में होगा।

यह नाटक उन अनगिनत सपने देखने वालों पर एक तीखा व्यंग्य है, जो कलाकार बनने के सपनों के लिए अपने घर और आरामदायक जीवन को पीछे छोड़ देते हैं। उनकी यात्राओं में दर्द, बेतुकापन और संघर्ष के पल शामिल होते हैं, जहाँ त्रासदी और कॉमेडी की रेखा धुंधली हो जाती है। समय के साथ ये संघर्ष किस्सों में बदल जाते हैं, जैसे ज़िंदगी खुद एक मंचित मज़ाक हो।

इस सोलो परफ़ॉर्मेंस में, अभिषेक अपने ही सफ़र को व्यंग्य का विषय बनाते हुए महत्वाकांक्षा, समाज और आत्म-मूल्य की खामियों को हास्य और सच्चाई के साथ पेश करते हैं। तू क्या है तीन हिस्सों में बँटा है – एक साधारण मध्यमवर्गीय भारतीय घर, जहाँ कला को सिर्फ शौक समझा जाता है; मुंबई के मनोरंजन जगत की भागदौड़ और मज़ाकिया अव्यवस्था; और रात की ख़ामोशी में गूंजने वाले आंतरिक संघर्ष।

अभिषेक बनर्जी ने कहा, “थिएटर ने मुझे बतौर कलाकार साँस लेना सिखाया। यह मुझे लय, सच्चाई और बिना डर के असफल होना सिखाता है। पिछले 20 सालों से मैं किरदारों का पीछा कर रहा था, कहानियाँ सुना रहा था और सिनेमा में करियर बना रहा था, लेकिन कहीं न कहीं मंच हमेशा मुझे वापस बुला रहा था। तू क्या है मेरे लिए बहुत व्यक्तिगत है क्योंकि यह मेरी ज़िंदगी का आईना है, और शायद उन सबके लिए भी है जिन्होंने कभी खुद से सवाल किया हो।

यह उस देर रात की फुसफुसाहट के बारे में है - ‘तू क्या है?’ - जब रोशनी बुझ जाती है और तालियाँ थम जाती हैं। पुराने थिएटर दोस्तों के साथ मंच पर लौटना एक सर्कल पूरा करने जैसा है, या शायद एक नया शुरू करने जैसा। मेरे लिए यह सिर्फ एक नाटक नहीं है, यह घर वापसी है।”

तू क्या है हँसी, सोच-विचार और सच्ची कहानी कहने से भरी एक ऐसी शाम का वादा करता है, जहाँ अभिषेक बनर्जी की ज़बरदस्त मंच मौजूदगी हर दर्शक से जुड़ती है।

 


Content Editor

Jyotsna Rawat

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News