रॉक ऑन 2 में असिस्टेंट डायरेक्टर से बंदिश बैंडिट्स में एक्टिंग तक: अर्जुन रामपाल के साथ रोहन गुर्बक्सानी की खास कहानी

Tuesday, Dec 24, 2024-12:05 PM (IST)

मुंबई: बंदिश बैंडिट्स का दूसरा सीजन हाल ही में रिलीज़ हुआ है और इसे लोगों से बहुत प्यार मिल रहा है। इस सीजन में नए कलाकार रोहन गुर्बक्सानी, जिन्होंने शो में एक प्यारे पियानिस्ट का रोल किया है, दर्शकों के दिलों में अपनी खास जगह बना ली है। उनकी एक्टिंग और स्क्रीन पर मौजूदगी को खूब तारीफ मिल रही है।  

PunjabKesari

शो में रोहन को अपने आदर्श अर्जुन रामपाल के साथ काम करने का मौका मिला। लेकिन मजेदार बात यह है कि यह उनका अर्जुन के साथ पहला काम नहीं था। इससे पहले रोहन ने रॉक ऑन 2 में असिस्टेंट डायरेक्टर (AD) के तौर पर काम किया था। जब उन्होंने बंदिश बैंडिट्स के सेट पर अर्जुन को देखा, तो पुरानी यादें ताजा हो गईं।  

PunjabKesari

रोहन ने कहा, “जैसे ही मैंने अर्जुन रामपाल को सेट पर देखा, मुझे तुरंत वो समय याद आ गया जब मैं उनका बड़ा फैन बन गया था। रॉक ऑन में उनका जो मास्करेनहास का रोल मुझे बहुत पसंद आया था। कॉलेज में मैंने एक्सेल एंटरटेनमेंट में इंटर्नशिप की थी और रॉक ऑन 2 की शूटिंग गेटवे ऑफ इंडिया पर हुई थी।"  

रोहन ने यह भी बताया कि गाने की शूटिंग के दौरान उन्होंने अर्जुन को स्टेज पर परफॉर्म करते देखा और तभी से उनके फैन बन गए। “तब मैं सिर्फ एक असिस्टेंट डायरेक्टर था, लेकिन अब इस बड़े शो में उनके सामने एक्टिंग करना शानदार अनुभव था। वो सच में बहुत कूल इंसान हैं, यह उनकी चाल, बात करने के अंदाज और आवाज़ से झलकता है। उनकी सहजता ने मुझे भी सहज महसूस कराया,” रोहन ने कहा।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News