Diljit Dosanjh ने पूरी की Border 2 की शूटिंग, लड्डू बांट सेट पर मनाया जश्न

Saturday, Jul 26, 2025-03:10 PM (IST)

मुंबई: पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ जल्द ही फिल्म 'बॉर्डर 2' में नजर आएंगे। अब एक्टर ने फिल्म की शूटिंग पूरी कर ली है जिसके बाद उन्होंने फैंस को अपने रोल के बारे में एक बड़ी अपडेट दी। इसके साथ ही सेट से एक वीडियो भी शेयर किया जिसमें वो लड्डू बांटकर जश्न मनाते नजर आए।

PunjabKesari

इस वीडियो में दिलजीत वरुण धवन समेत फिल्म की पूरी टीम को लड्डू खिलाते हुए नजर आ रहे हैं। वीडियो में सूट-बूट और लाल पग पहने एक्टर बेहद स्टाइलिश लग रहे हैं। एक्टर गांव के बच्चों और अपने फैंस के साथ फोटो क्लिक करवाते भी दिखे। दिलजीत ने लिखा- 'बॉर्डर 2 की शूटिंग पूरी हो चुकी है। इस फिल्म में शहीद निर्मल जीत सिंह की भूमिका निभा रहा हूं। पा जी एक शॉट बाकी है। उनुराग पाक बुला रहे हैं।'

 


फिल्म में दिलजीत दोसांझ के अलावा वरुण धवन और अहान शेट्टी समेत कई बड़े स्टार्स नजर आएंगे। सनी देओल ने भी फिल्म का शूट पूरा कर लिया है। ये फिल्म 23 जनवरी 2026 में रिलीज होने वाली है।


 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News