अथिया को नहीं पसंद आया था बेटी का नाम Evaarah, फिर पति KL Rahul ने यूं किया था राजी, बोले-मैंने बहुत सारी किताबें..

Thursday, May 08, 2025-01:27 PM (IST)

मुंबई. बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और उनके क्रिकेटर पति केएल राहुल ने शादी के दो साल बाद अपने पहले बच्चे का स्वागत किया। कपल के घर 24 मार्च 2025 को नन्ही परी की किलकारी गूंजी, जिसके जन्म से दोनों की खुशी का कोई ठिकाना नहीं रहा। अथिया-केएल ने अपनी लाडली का नाम ‘इवारा’ रखा है। अब हाल ही में केएल राहुल ने अपनी बेटी के नाम रखने को लेकर खुलकर बात की और बताया इस नाम के लिए उनके बीच कैसे सहमति बनी थी।

   
दरअसल, सोशल मीडिया पर केएल राहुल का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें क्रिकेटर यह बात करते हुए सुनाई दे रहे हैं कि कैसे उन्हें इवारा नाम मिला, जो काफी असामान्य है। फिर उन्होंने खुलासा किया कि उन्होंने नाम का अर्थ गूगल पर सर्च किया तो उन्हें इसका मतलब बहुत ही प्यारा मिला। हालांकि,अथिया शेट्टी को पहले ये नाम पसंद नहीं आया लेकिन राहुल के मनाने पर वो इसके लिए मान गईं।


केएल राहुल ने कहा, "यह कुछ ऐसा है जिस पर मैं अचानक ही पहुंच गया। ऐसा नहीं है कि हमने बहुत सारी किताबें देखीं या कुछ ढूंढ रहे थे। हमने कुछ नाम वाली किताबें देखीं जो हमारे कुछ करीबी दोस्तों ने भेजी थीं। फिर अचानक से मुझे ये नाम दिखाई दिया 'इवारा' और मैंने इसके बारे में सर्च किया। मैंने जैसे ही इसका अर्थ देखा मुझे इससे प्यार हो गया। अथिया को मनाने में थोड़ा टाइम लगा। हालांकि हम दोनों के माता-पिता को ये नाम बहुत पसंद आया और फिर उसे भी ये धीरे-धीरे अच्छा लगने लगा। इवारा का मतलब है भगवान का दिया उपहार।

 

बता दें, अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल की प्रेम कहानी साल 2019 में शुरू हुई थी, जब दोनों एक कॉमन फ्रेंड के जरिए पहली बार मिले थे। कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद कपल ने 23 जनवरी 2023 को एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी कर ली। अब यह दंपत्ति अपनी परी जैसी बेटी के साथ बेहद खुश है।
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News