अथिया शेट्टी की प्रेग्नेंसी ग्लो ने खींचा सबका ध्यान, पत्नी से नहीं हट रही केएल राहुल की प्यारभरी नजरें
Monday, Jan 13, 2025-04:07 PM (IST)
बाॅलीवुड तड़का : केएल राहुल और अथिया शेट्टी बॉलीवुड और क्रिकेट की दुनिया के सबसे पसंदीदा कपल्स में से एक हैं। दोनों अपनी निजी जिंदगी को काफी प्राइवेट रखते हैं, लेकिन जब भी वे सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें शेयर करते हैं, फैंस के बीच उत्साह बढ़ जाता है। हाल ही में केएल राहुल ने ऑस्ट्रेलिया से अपनी यात्रा की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर साझा की हैं, जिनमें से एक खास तस्वीर ने सबका ध्यान खींचा है।
इस तस्वीर में अथिया शेट्टी अपने बेबी बंप के साथ नजर आ रही हैं। वह एक कप कॉफी का आनंद लेती हुई बेहद खुश दिख रही हैं, और उनके पति केएल राहुल प्यार भरी नजरों से उन्हें निहारते हुए दिख रहे हैं। यह खूबसूरत तस्वीर मेलबर्न के एक कैफे के बाहर ली गई है। अथिया ने सफेद टी-शर्ट, रंगीन स्ट्राइप्ड स्वेटर और बैगी जीन्स पहन रखी है, जिसमें उनकी प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आ रही है। वहीं, केएल राहुल सफेद टी-शर्ट, मैचिंग जैकेट और बेज कार्गो पैंट्स में नजर आए। उन्होंने अपने लुक को नीले कैप के साथ पूरा किया। इस तस्वीर के साथ राहुल ने कैप्शन लिखा, 'Aus leftovers।'
केएल राहुल द्वारा साझा की गई अन्य तस्वीरों में वह एक कैफे के बाहर चाय का गिलास पकड़े नजर आ रहे हैं। इसके अलावा, उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खूबसूरत नजारों की तस्वीरें भी शेयर कीं। फैंस ने इन तस्वीरों पर खूब प्यार लुटाया। एक फैन ने लिखा, 'KL का फैशन हमेशा टॉप नॉच होता है', तो वहीं दूसरे ने कमेंट किया, 'जूनियर केएल जल्द आ रहा है।'
अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने जनवरी 2023 में शादी की थी। नवंबर 2024 में इस कपल ने घोषणा की कि वे अपने पहले बच्चे की उम्मीद कर रहे हैं। इंस्टाग्राम पर साझा की गई एक पोस्ट में उन्होंने लिखा, 'our beautiful blessing is coming soon, 2025। अथिया और राहुल।' इस पोस्ट के साथ उन्होंने छोटे पैरों की छवि साझा की, जो उनके बच्चे के आगमन का संकेत था।
अथिया शेट्टी, जो बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी की बेटी हैं, ने 2015 में निखिल आडवाणी द्वारा निर्देशित फिल्म 'हीरो' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। उन्होंने 'मुबारकां' और 'मोतीचूर चकनाचूर' जैसी फिल्मों में भी काम किया है।