प्यार की बाहों में...श्रद्धा के वालपेर पर लगी है बाॅयफ्रेंड संग प्यारी सी रोमांटिक Photo ,कैमरे में हुई कैप्चर

Tuesday, Jan 14, 2025-02:48 PM (IST)

मुंबई:बी-टाउन के गलियारों में लंबे समय से  श्रद्धा कपूर की लव लाइफ चर्चा में हैं।  बीते कई समय से शक्ति कपूर की लाडली का नाम राइटर राहुल मोदी संग जुड़ रहा है। श्रद्धा ने राहुल संग रिश्ते को कंफर्म नहीं किया लेकिन उनके साथ कोई ना कोई तस्वीर वायरल हो जाती है।

PunjabKesari

अब दोनों ने एक बार फिर अटेंशन बटोर ली है। इस बार श्रद्धा का राहुल के लिए अफेक्शन सामने आया है। दरअसल, हाल ही में श्रद्धा का मुंबई की सड़कों पर स्पाॅट किया गया।इस दौरान मीडिया कैमरों ने हसीना को कैप्चर किया।

PunjabKesari

 

हसीना के साथ-साथ उनके फोन में लगा वालपेपर भी कैप्चर हो गया जो इस समय चर्चा में हैं। इस वाकपेपर पर श्रद्धा राहुल की बाहों में नजर आ रही है। अब इस रोमांटिक फोटो ने दोबारा कपल के रिश्ते पर मोहर लगा दी है।  

हाल ही में एक इंटरव्यू में श्रद्धा ने बिना किसी का नाम लिए अपने पार्टनर के बारे में बात की। उन्होंने कहा- "मुझे अपने पार्टनर के साथ समय बिताना और उनके साथ मूवी देखना, डिनर पर जाना या घूमना-फिरना बहुत पसंद है। मैं आम तौर पर ऐसी व्यक्ति हूं जो साथ में कुछ करना या साथ में कुछ न करना भी पसंद करती हूं।"


 

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News