मेरी बेटी को मौका तो दो..नेपोटिज्म पर भड़कीं गोविंदा की पत्नी सुनीता, बोलीं- बॉलीवुड में सिर्फ वही टिका रह सकता, जो..

Sunday, Jan 05, 2025-04:20 PM (IST)

मुंबई. 90 के दशक के मशहूर एक्टर गोविंदा की वाइफ सुनीता आहूजा भले ही फिल्मों में नजर नही आईं, लेकिन वो अक्सर अपने बयानों को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। अब हाल ही में सुनीता ने बॉलीवुड में नेपोटिज्म पर बात की और दुख जताया कि कैसे कुछ खास स्टार किड्स को ही मौके दिए जा रहे हैं। साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि बेटी टीना काम करना चाहती है, पर कोई मौका ही नहीं दे रहा है। 

सुनीता आहूजा ने इस बात पर गुस्सा निकाला कि कुछ स्टार किड्स को छोड़कर बाकी को कोई मौका या प्लेटफॉर्म नहीं मिल रहा है।

 

उन्होंने बेटी टीना के काम को लेकर कहा कि अगर उसके लिए अच्छा काम आता है, तो वह क्यों नहीं करेगी? आप लोग मौका तो दो काम करने का। नेपोटिज्म बंद करो ना। दूसरे लोगों को भी काम करने का मौका दो। आप एक ही ग्रुप में सबको...वही ग्रुप में काम होता है। बाहर भी तो देखो, लोग और भी बैठे हैं। अभी भी वह काम करने के लिए तैयार हैं। काम मिलेगा, वो करेगी, उसको शौक भी है बहुत काम करने का।'


PunjabKesari

 

सुनीता ने आगे कहा कि बॉलीवुड में सिर्फ वही टिका रह सकता है, जो एक गुट का हिस्सा हो, जो उस गुट के नहीं हैं, उन्हें नजरअंदाज कर दिया जाता है। हर किसी को बराबर मौका मिलना चाहिए। इन गुटों के बाहर इतने सारे टैलेंटेड लोग हैं, जो एक मौके के इंतजार में हैं। उन्होंने पूछा, 'अभी एक ही एक्टर को आप कितनी बार देखोगे?

गोविंदा और सुनीता की बेटी टीना ने साल 2015 में फिल्म 'सेकेंड हैंड हस्बैंड' से एक्टिंग डेब्यू किया था। हालांकि, यह फिल्म फ्लॉप रही थी और इसके बाद से टीना कोई और मौका नहीं मिला।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News