दर्शक रहे हैं विपुल अमृतलाल शाह की ''द केरल स्टोरी'' के सीक्वल की मांग

Thursday, Jan 02, 2025-04:03 PM (IST)

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल।  विपुल अमृतलाल शाह भारतीय सिनेमा के एक बेहतरीन फिल्म निर्माता हैं, जिन्होंने दर्शकों को कई शानदार फिल्में दी हैं। उनकी फिल्मों में से एक, 'द केरल स्टोरी', जो 2023 में रिलीज़ हुई थी, ने सभी को स्तब्ध कर दिया। इस दमदार कहानी ने दर्शकों से भरपूर प्रशंसा पाई और बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन किया। फिल्म की गहरी छाप छोड़ने के बाद, अब दर्शक इसके सीक्वल की मांग कर रहे हैं।

'द केरल स्टोरी' के सीक्वल को लेकर उत्साह इतना बढ़ गया है कि जहां भी विपुल शाह जाते हैं, दर्शक उनसे इस फिल्म का दूसरा भाग बनाने का अनुरोध करते हैं।

एक स्वतंत्र इंडस्ट्री सूत्र ने बताया, "द केरल स्टोरी की जबरदस्त सफलता और इसके दर्शकों पर पड़े गहरे प्रभाव के बाद अब इसके सीक्वल की भारी मांग उठ रही है। विपुल शाह, जिन्होंने इस फिल्म को प्रोड्यूस किया था, को अक्सर लोग यह पूछते हैं कि इस फिल्म का अगला भाग कब आएगा।

सूत्र ने आगे कहा,
विपुल शाह की टीम फिलहाल फिल्म की रिसर्च पर काम कर रही है। जल्द ही हमें 'द केरल स्टोरी 2' के ऐलान की अपडेट मिल सकती है।

इस बीच, विपुल अमृतलाल शाह अपनी अगली फिल्म 'हिसाब' के साथ आने वाले हैं। यह फिल्म सनशाइन पिक्चर्स और जियो स्टूडियोज़ के सहयोग से बनी है। इसे विपुल अमृतलाल शाह ने डायरेक्ट और प्रोड्यूस किया है, जबकि फिल्म के सह-निर्माता आशीष ए शाह हैं। इसमें जायदीप अहलावत और शेफाली शाह मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। यह फिल्म साल के अंत तक रिलीज़ होने की उम्मीद है।


Content Editor

Jyotsna Rawat

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News