साल के आखिरी दिन पर बेटी और दामाद संग शिरडी पहुंची सलमान खान की मां सलमा, साईं बाबा से मांगा बेटे की लंबी उम्र का आशीर्वाद
Tuesday, Dec 31, 2024-04:01 PM (IST)
मुंबई: बाॅलीवुड एक्टर सलमान खान के लिए ये साल बेहद ही परेशानी भरा रहा। साल 2024 में सलमान खान को एक के बाद एक कई बार जान से मारने की धमकी मिली। इतना ही नहीं उनके घर ग्लैक्सी में गोलीबारी भी हुईं। ऐसे में साल के आखिरी दिन सलमान खान की मां सलमा खान शिरडी पहुंची।
यहां उन्होंने बेटी अलवीरा खान अग्निहोत्री और दामाद अतुल अग्निहोत्री संग साईं बाबा के दरबार में नतमस्तक हुईं।
यहां उन्होंने बेटे सलमान खान की सलमाती और लंबी उम्र के लिए आशीर्वाद मांगा। इस दौरान की कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। फैंस उनकी इन तस्वीरों को काफी पंसद कर रहे हैं।
सलमान खान ने हाल ही में 27 दिसंबर को गुजरात के जामनगर में अपना 59वां जन्मदिन मनाया जिसमें उनके पूरे परिवार सहित कई स्टार्स भी मौजूद थे।