''ओ दीदी अब भारत में काम मांगने मत आना'' ऑपरेशन सिंदूर को शर्मनाक कहने पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस पर भड़के अविनाश मिश्रा

Friday, May 09, 2025-03:50 PM (IST)


मुंबई: भारत ने पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले का भले ही 6-7 मई की रात बदला ले लिया जिसमें पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों में छिपे करीब 90 आतंकी मारे गए हैं। भारत के ऑपरेशन सिंदूर की हर कोई तारीफ कर रहा है। भारत में इस ऑपरेशन की हर जगह सराहना हो रही है।

PunjabKesari

वहीं पाकिस्तानी कलाकार इसकी निंदा कर रहे हैं। इस लिस्ट में एक्ट्रेस माहिरा खान का नाम भी शामिल है। माहिरा खान ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया  जिसमें वो जहर उगल रही हैं।

PunjabKesari

उन्होंने लिखा-'वह बहुत सौभाग्यशाली हैं कि ऐसे देश में रहती हैं जहां उन्हें अपनी बात कहने के लिए रोका नहीं जाता। आगे उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को बिना सबूत के गलत ठहराया जाता है।' माहिरा यहीं नहीं रुकीं उन्होंने इसके अलावा भी भारत के खिलाफ बहुत कुछ लिखा है जिसके बाद अविनाश ने चुटकी ले ली।

PunjabKesari

अविनाश ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर माहिरा खान को पोस्ट शेयर करते हुए लिखा- 'ओ माहिरा दीदी पाकिस्तानी को ब्लेम करने की जरुरत नहीं है हमें एविडेंस पूरे वर्ल्ड ने देख लिया है। बस अब माहौल ठीक होने के बाद हमारे भारत में काम मांगने मत आ जाना लेकिन दात देनी होगी अपने देश की साइड लेने के लिए यहां कुछ सेलेब्स अपने रीच और फॉलोअर्स काउंट में गद्दार बन रखे हैं लेकिन टेंशन नहीं बाद में उनका नंबर भी आएगा।'

PunjabKesari

अविनाश यहीं नहीं रुके उन्होंने इंडियन सेलेब्स को भी फटकार लगाई है। उन्होंने लिखा-'सीमा पार से सेलिब्रिटीज जिन्होंने इंडियन ऑडियन्स से फेम कमाया वो अब भारत के आतंकवाद के खिलाफ एक्शन को शर्मनाक और कायरता कह रहे हैं। ये हिपोक्रेसी की हाइट है। अभी हमारे सेलिब्रिटी कहां हैं। अगर आप अपने ब्रांड या फॉलोअर्स के काउंट को बचाने के लिए अपने देश के लिए नहीं बोल सकते हैं तो दिखावा न करें। चुप्पी न्यूट्रल नहीं है ये कायरता है।'

बता दें अविनाश से पहले रुपाली गांगुली भी पाकिस्तानी कलाकारों को खरी-खोटी सुना चुकी हैं। उनका गुस्सा फवाद खान पर फूटा था। 

अब  बिग बॉस 18 फेम अविनाश मिश्रा ने माहिरा खान को खरी-खोटी सुनाई है और साथ ही इंडियन सेलेब्स पर भी स्टैंड न लेने के लिए फटकार लगाई है।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News