मिशन इम्पॉसिबल 8: टॉम क्रूज से मिलीं अवनीत कौर,23 की एक्ट्रेस की हुई हॉलीवुड में एंट्री!

Tuesday, Nov 12, 2024-09:33 AM (IST)

लंदन: टीवी एक्ट्रेस और बॉलीवुड में भी अपनी पहचान बना चुकीं अवनीत कौर इन दिनों सुर्खियों में हैं। हाल ही में उन्होंने हॉलीवुड के सुपरस्टार टॉम क्रूज से मुलाकात की। इस मुलाकात की तस्वीरें उन्होंने सोशल मीडिया पर शेर की हैं।

PunjabKesari

ये तस्वीरें मिशन इंपॉसिबल 8 के सेट की हैं। इन तस्वीरों के सामने आते ही ऐसी चर्चा होने लगी है कि 23 की ये एक्ट्रेस इस एक्शन फ्रेंचाइजी में शामिल हो सकती हैं।हालांकि, अभी तक अवनीत ने पुष्टि नहीं कि है कि वो फिल्म में भूमिका निभा रही हैं या नहीं। लेकिन अगर ऐसा होता है तो ये उनकी पहली हॉलीवुड मूवी होगी।

PunjabKesari

Avneet Kaur ने सोशल मीडिया पर सेट पर जाने की अपनी एक्साइटमेंट का भी जिक्र किया। उन्होंने कैप्शन में लिखा- 'मैं अभी भी खुद को चुटकी काट कर रही हूं। मुझे अगली #MissionImpossible फिल्म के सेट पर जाने का अविश्वसनीय अवसर मिला, जिसमें एकमात्र टॉम क्रूज ने एक्टिंग की है।'

PunjabKesari

उन्होंने आगे लिखा-'फिल्म के निर्माण के जादू को पहली बार देखना शानदार था। रिएलिटी ये है कि जबरदस्त स्टंट करने के लिए टॉम का डेडिकेशन लगातार बढ़ता जा रहा है। अपने अनुभव के बारे में ज्यादा जानकारी देने के लिए इंतजार नहीं कर सकती। 23 मई, 2025 को रिलीज की तारीख के करीब अपडेट के लिए बने रहें।

View this post on Instagram

A post shared by Avneet Kaur (@avneetkaur_13)

 इससे पहले अनिल कपूर भी 2011 में 'मिशन: इम्पॉसिबल- घोस्ट प्रोटोकॉल' में दिखाई दिए थे। अवनीत इस फ्रेंचाइजी में शामिल होने वाली दूसरी इंडियन एक्ट्रेस होंगी।


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News