दिग्गज एक्ट्रेस हेमा मालिनी की दरियादिली, राजस्थान की बेटी की शादी में भेजे लाखों के उपहार

Monday, Dec 15, 2025-05:09 PM (IST)

मुंबई. एक्ट्रेस हेमा मालिनी बीते कई दिनों से सुर्खियों में हैं। वह लगातार अपने दिवंगत पति व दिग्गज एक्टर धर्मेंद्र की याद में भावुक पोस्ट कर रही हैं, जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं। इन सब के बीच हाल ही में हेमा एक अलग वजह को लेकर खबरों में आ गई हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने राजस्थान की एक बेटी की आर्थिक मदद की, जिसके लिए उनकी खूब सराहना हो रही है। 

दरअसल, हेमा मालिनी ने हाल ही में राजस्थान के सिरोही जिले के टांकरिया क्षेत्र में रहने वाले एक वाल्मीकि परिवार की बेटी की शादी के अवसर पर लाखों रुपये के उपहार भेजकर परिवार की आर्थिक मदद की। इस सहयोग से न सिर्फ परिवार बल्कि पूरे इलाके में भावुक माहौल देखने को मिला।

 

 

हेमा मालिनी की ओर से उनके प्रतिनिधि डॉ. शैतानसिंह भूतेल स्वयं सिरोही पहुंचे और परिवार से मुलाकात कर शादी के लिए भेजे गए उपहार सौंपे। गिफ्ट्स पाकर परिवार के सदस्य भावुक हो गए और उन्होंने सांसद हेमा मालिनी के प्रति आभार व्यक्त किया।

PunjabKesari

मां ने सुनाया पुराने सहयोग का किस्सा

परिवार की मां ने भावुक होते हुए बताया कि हेमा मालिनी का साथ उनके लिए नया नहीं है। उन्होंने याद किया कि कोरोना महामारी के दौरान जब उनके बेटे की हालत गंभीर थी और इलाज के लिए आर्थिक संकट खड़ा हो गया था, तब बिना किसी दिखावे या औपचारिकता के हेमा मालिनी ने मदद की थी।
मां ने कहा, “उस समय हमारे पास कोई रास्ता नहीं था। इलाज के लिए पैसों की जरूरत थी। तब हेमा मालिनी जी ने हमारी पूरी मदद की। आज बेटी की शादी में इतना बड़ा सहयोग देकर उन्होंने फिर साबित कर दिया कि वह सिर्फ सांसद या एक्ट्रेस ही नहीं, बल्कि एक संवेदनशील इंसान भी हैं। हम उनके इस उपकार को जीवन भर नहीं भूल सकते।”

PunjabKesari

 

बेटी भी हुई भावुक
जिस बेटी की शादी होने जा रही है, वह भी हेमा मालिनी की दरियादिली से भावुक नजर आई। उसने कहा कि उन्हें ऐसा लग रहा है जैसे किसी अपने ने उनका हाथ थामा हो। वह बोलीं, “मैम का आशीर्वाद हमेशा हमारे साथ रहे। जिस अपनत्व के साथ उन्होंने हमारे परिवार की मदद की है, वह हमारे लिए बहुत बड़ी बात है। हम उनके इस स्नेह को हमेशा याद रखेंगे।”

सिनेमा से संसद तक का सफर

हेमा मालिनी भारतीय सिनेमा की सबसे प्रतिष्ठित एक्ट्रेसेस में गिनी जाती हैं। ‘ड्रीम गर्ल’ के नाम से मशहूर हेमा मालिनी ने 1968 में फिल्म ‘सपनों का सौदागर’ से अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद ‘शोले’, ‘सीता और गीता’, ‘ड्रीम गर्ल’, ‘सत्ते पे सत्ता’, ‘बागबान’ समेत 150 से अधिक फिल्मों में काम कर उन्होंने दर्शकों के दिलों पर गहरी छाप छोड़ी।
फिल्मों के साथ-साथ उन्होंने राजनीति में भी सक्रिय भूमिका निभाई है। भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता के रूप में वे वर्तमान में उत्तर प्रदेश की मथुरा लोकसभा सीट से सांसद हैं और सामाजिक सेवा, महिला सशक्तिकरण तथा जरूरतमंदों की मदद के लिए लगातार सक्रिय रहती हैं।


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News