बिजनेसमैन की पोती से शादी करने पर आया 'बाहुबली' के परिवार का बड़ा बयान

Wednesday, May 31, 2017-07:32 PM (IST)

मुंबईः बॉलीवुड में सबसे चर्चित कुंवारे सलमान खान माने जाते हैं, लेकिन पिछले कुछ दिनों से यह तमगा बाहुबली प्रभाष ने हासिल कर लिया है। प्रभाष की लड़कियां दीवानी हो गई हैं और सभी जानने के लिए उत्सुक हैं कि प्रभाष कब और किससे शादी करेंगे।

हाल ही में खबर आई थी कि प्रभास जल्द ही शादी करने वाले हैं लेकिन अब उनके परिवार ने इस बात को खारिज कर दिया है।

बता दें कि खबरें आ रहीं थी कि प्रभास के लिए रासी सीमेंट के चेयरमैन भूपति राजा की पोती का रिश्ता आया है। दोनों परिवार इस शादी के रजामंद हैं और इसके लिए प्रभास ने हां कह दी है। हालांकि इस बारे में प्रभास के परिवार की तरफ से कोई बयान नहीं आया था लेकिन अब उनके परिवार ने कहा है कि ऐसा कुछ भी नहीं है। प्रभास यूएस में हैं और उनका अभी शादी का कोई प्लान नहीं है।

यूएस से वापस आने के बाद प्रभास अपनी अगली फिल्‍म 'साहो' की शूटिंग करेंगे। इस फिल्म के लिए अनुष्का शेट्टी को साइन किया गया है। 

बाहुबली फिल्म की वजह से प्रभास ने अभी तक शादी नहीं की है। वह अब तक 6000 शादी के रिश्ते ठुकरा चुके हैं। प्रभास और बाहुबली के डायरेक्टर एस.एस. राजामौली की ये साथ में तीसरी फिल्म थी। 2005 में दोनों ने साथ 'छत्रपति‍' बनाई थी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News