पम्मी के साथ इंटीमेट सीन करने के समय घबरा गए थे बाबा निराला, फिर एक्ट्रेस ने दिया कम्फर्ट

Tuesday, Apr 01, 2025-11:39 AM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : बॉबी देओल की वेब सीरीज 'आश्रम' के तीनों पार्ट्स को दर्शकों ने खूब सराहा है। इस सीरीज में बॉबी ने बाबा निराला का दमदार किरदार निभाया था, और इस रोल के लिए उन्हें काफी प्रशंसा मिली। सीरीज में बॉबी देओल के साथ एक्ट्रेस अदिति पोहनकर ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। वे दोनों कई इंटीमेट सीन में एक साथ नजर आए थे, लेकिन हाल ही में अदिति ने इन सीन के दौरान बॉबी देओल के अनुभव को लेकर एक बड़ा खुलासा किया है।

PunjabKesari

अदिति पोहनकर ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि जब वे बॉबी देओल के साथ इंटीमेट सीन कर रही थीं, तो बॉबी काफी घबराए हुए थे। अदिति ने कहा, 'जब हम दोनों इंटीमेट सीन शूट कर रहे थे, तो बॉबी सर काफी नर्वस थे। मैं उन्हें बार-बार ये कह रही थी कि सब कुछ ठीक है, चिंता मत करो। उन्होंने कहा, 'तू इतनी रिलैक्स है यार, पम्मी।' वे मुझे हमेशा पम्मी ही बुलाते थे।' अदिति ने आगे कहा कि ऐसे सीन उनके लिए भी चुनौतीपूर्ण थे, लेकिन उन्होंने बॉबी को आराम से रहने के लिए कहा। अदिति ने यह भी बताया कि उन्होंने बॉबी के साथ सीन्स को और सहज बनाने की कोशिश की, लेकिन बॉबी को चौंका नहीं पाई।

PunjabKesari

अदिति ने इसके बाद एक और दिलचस्प अनुभव शेयर किया, जो उन्हें अपने सह-अभिनेता चंदन रॉय के साथ था। उन्होंने बताया कि चंदन के साथ उनका अनुभव थोड़ा अलग था। 'चंदन अक्सर मुझसे कहते थे, 'सीन पता है? क्या करें? कुछ नया ट्राई करते हैं', और हम दोनों कुछ इम्प्रोवाइजेशन करने की कोशिश करते थे। कभी हम फूल फेंकते थे, कभी कुछ और नया करते थे। हम दोनों अपने किरदार में पूरी तरह डूब जाते थे।'

PunjabKesari

अदिति पोहनकर ने ये भी बताया कि इससे पहले उन्होंने 'शी' जैसी सीरीज में भी इंटीमेट सीन दिए थे, लेकिन असली पहचान उन्हें 'आश्रम' से ही मिली। बॉबी देओल के लिए भी 'आश्रम' सीरीज एक बड़ी सफलता साबित हुई थी। इस सीरीज में उनके रोल को बेशुमार प्यार मिला और उन्होंने एक बेहतरीन एक्टिंग कमबैक किया।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News