प्रोड्यूसर ने कल्कि कोचलिन से की थी ऐसी डिमांड, एक्ट्रेस ने दिया फिर मुंह तोड़ जवाब

Wednesday, Mar 26, 2025-11:31 AM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : बॉलीवुड एक्ट्रेसेस में अपनी खूबसूरती को बनाए रखने के लिए कई महिलाएं प्लास्टिक सर्जरी, बोटॉक्स और फिलर्स जैसे उपायों का सहारा लेती हैं। लेकिन, बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन इन चीजों को लेकर अलग राय रखती हैं। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने खुलासा किया कि एक प्रोड्यूसर ने उन्हें बोटॉक्स और फिलर्स करवाने की सलाह दी थी, लेकिन कल्कि ने इसे नकारते हुए अपनी सोच का खुलासा किया।

कल्कि ने एक पॉडकास्ट पर बातचीत करते हुए बताया, 'एक प्रोड्यूसर ने मुझे अपनी एक्स गर्लफ्रेंड के बोटॉक्स करवाने की बात बताई और फिर मुझसे भी यही करने को कहा।' इस पर उनका कहना था, 'मैं उसे कांटे के चम्मच से मारना चाहती थी, हम लंच कर रहे थे, लेकिन मैंने खुद को रोका और सोचा कि मुझे हंसना बंद कर देना चाहिए। मैं इसे थोड़ा ह्यूमर के साथ लेना चाहती हूं।'

PunjabKesari

कल्कि ने यह भी बताया कि वह पल उनके लिए एक बड़ा शॉक था, क्योंकि वह पहले से जानती थीं कि यह दबाव नई पीढ़ी पर डाला जाता है। 'मुझे लगता है कि जब मैं 30 के दशक में थी, तो मैं इसे ज्यादा गंभीरता से नहीं ले पाई, लेकिन जो 20 साल के बच्चे हैं, उन्हें यह दबाव महसूस हो रहा है कि उनका चेहरा बदलना चाहिए।'

कल्कि ने आगे कहा कि वह अपनी झुर्रियों के साथ कंफर्टेबल हैं और इसे अपनी उम्र का हिस्सा मानती हैं। उन्होंने कहा, 'अब मुझे अपनी उम्र के साथ जीने का तरीका अपनाना है। मैं अपने चेहरे पर कोई भी बदलाव नहीं करना चाहती हूं, इसलिए मैं अपनी झुर्रियों के साथ खुश हूं।'

PunjabKesari

वर्कफ्रंट की बात करें तो, कल्कि कोचलिन ने बॉलीवुड की कई बड़ी फिल्मों में काम किया है। इन फिल्मों में 'ये जवानी है दीवानी', 'खो गए हम कहां', 'हैप्पी एंडिंग' और 'देव डी' जैसी फिल्में शामिल हैं। हाल ही में वह फिल्म 'नेसिपायन' में नजर आईं थीं और अब वह इंग्लिश फिल्म 'एम्मा और एंजेल' में दिखाई देंगी।

कल्कि की यह सोच उनकी आत्मविश्वास और खुद को स्वीकारने की ताकत को दिखाती है, जो आजकल के समय में बहुत महत्वपूर्ण है।

 


Content Editor

Mehak

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News