बाहुबली निर्माता का व्हाट्सऐप अकाउंट हैक, 12 घंटे तक नहीं कर पाए लॉगिन

Saturday, Dec 07, 2024-01:50 PM (IST)

बाॅलीवुड तड़का : साउथ फिल्म इंडस्ट्री के फेमस निर्माता शोबू यारलागड्डा का व्हाट्सऐप अकाउंट हैक हो गया है। उन्होंने इस बारे में जानकारी अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर शेयर की। शोबू ने बताया कि उनका व्हाट्सऐप अकाउंट हैक होने के बाद वे लगभग 12 घंटे तक लॉगिन नहीं कर पाए। इस दौरान हैकर उनके अकाउंट पर कंट्रोल करने में सफल रहा और उनके संपर्कों को धोखा देने की कोशिश कर रहा था।

शोबू यारलागड्डा ने शेयर किया पोस्ट

अपने पोस्ट में शोबू ने बताया, "मेरा WhatsApp अकाउंट हैक हो गया है। हैकर ने मेरे अकाउंट पर पूरी तरह से कंट्रोल कर लिया है और मैं 12 घंटे से लॉग इन नहीं कर पा रहा हूं, क्योंकि मैंने बार-बार गलत पिन डाला है।" इसके अलावा, उन्होंने मेटा (WhatsApp की मेन कंपनी) को टैग करके मदद मांगी ताकि उनका अकाउंट रिकवर किया जा सके। शोबू ने यह भी बताया कि इस दौरान हैकर उनके कॉन्टैक्ट्स को धोखा देने की कोशिश कर रहा था और उन्हें एक्सेस करने का प्रयास कर रहा था। इस पोस्ट को अब तक 128,000 से ज्यादा लोग देख चुके हैं।

व्हाट्सऐप अकाउंट को सुरक्षित रखने के तरीके

आजकल व्हाट्सऐप अकाउंट हैक होने की घटनाएं काफी आम हो गई हैं। ऐसे में अपने अकाउंट की सुरक्षा के लिए कुछ जरूरी कदम उठाना बहुत जरूरी है:

1. टू-स्टेप वेरिफिकेशन को एक्टिव करें : अपने व्हाट्सऐप अकाउंट को और ज्यादा सिक्योर बनाने के लिए टू-स्टेप वेरिफिकेशन को एक्टिव करें। इसके लिए आपको व्हाट्सऐप पर अपना नंबर रजिस्टर करते समय पिन डालना होता है।

2. अपडेट रखें : अपने व्हाट्सऐप ऐप को हमेशा लेटेस्ट वर्जन और सिक्योरिटी पैच के साथ अपडेट रखें, ताकि आपको नए सुरक्षा फीचर्स का फायदा मिल सके।

3. संदिग्ध लिंक और फाइलों से बचें : कभी भी किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और न ही किसी संदिग्ध फाइल को डाउनलोड करें, क्योंकि यह आपके अकाउंट को खतरे में डाल सकता है।

4. बायोमेट्रिक सुरक्षा : एक्स्ट्रा सुरक्षा के लिए बायोमेट्रिक (फिंगरप्रिंट या फेस रिकग्निशन) को एक्टिवेट करें, खासकर जब आप Android या iOS डिवाइस पर व्हाट्सऐप का इस्तेमाल कर रहे हों।

5. OTP और पिन शेयर न करें : कभी भी अपने वन-टाइम पासवर्ड (OTP) या पिन को किसी के साथ न शेयर करें, क्योंकि यह आपके अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए बेहद जरूरी है।

इस तरह से आप अपने व्हाट्सऐप अकाउंट को हैकिंग से बचा सकते हैं और अपनी पर्सनल जानकारी को सुरक्षित रख सकते हैं।

 

 

 


News Editor

Rahul Rana

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News