47 की उम्र में दूल्हा बने 'बाहुबली 2' के 'कुमार वर्मा': समंदर किनारे लेडी लव संग लिए सात फेरे, रेश्मी साड़ी में खूब जची दुल्हनिया
Thursday, Nov 28, 2024-09:31 AM (IST)
मुंबई: फिल्म 'बाहुबली' 2 के 'कुमार वर्मा' यानि एक्टर सब्बाराजू ने अपनी नई जिंदगी की शुरुआत कर ली है। सब्बाराजू ने 47 साल की उम्र में अपनी लेडी लव के साथ सात फेरे लिए। यह खुशखबरी उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक खूबसूरत शादी की तस्वीर साझा करके दी। इस तस्वीर में सब्बाराजू और उनकी पत्नी पारंपरिक भारतीय कपड़ों में नजर आ रहे हैं। सब्बाराजू ने क्रीम रंग की धोती और कुर्ता पहना है। वहीं उनकी दुल्हनिया रेड कलर की रेशमी साड़ी में खूब जच रही हैं।
उनकी पत्नी ने खुद को चमेली के फूल और पारंपरिक आभूषण से सजाया था। दोनों ने काले रंग के चश्मे भी पहने थे। तस्वीर समुद्र तट के पास ली गई थी जो बहुत सुंदर लग रही थी। सब्बाराजू ने पोस्ट के कैप्शन में लिखा-''आखिरकार शादी हो गई!!!''
इस पोस्ट पर फिल्म इंडस्ट्री के उनके कई दोस्त और साथी कलाकारों ने उन्हें बधाई दी।
सब्बाराजू का जन्म आंध्र प्रदेश के भीमावरम में हुआ था। उन्होंने फिल्म इंडस्ट्री में अपनी पहचान काफी मेहनत से बनाई है। उनका फिल्मी करियर तब शुरू हुआ जब उन्होंने फिल्म निर्माता कृष्णा वामसी से मुलाकात की और उनकी फिल्म खड्गम से डेब्यू किया। हालांकि, उनकी सबसे बड़ी पहचान अम्मा नन्ना ओ तमिला अम्मई (2003) फिल्म से मिली। इसके बाद, सुब्बाराजू ने आर्या, पोकिरी, बिल्ला, खलेजा और कई अन्य सहित कई लोकप्रिय फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा लोकप्रियता बाहुबली: द कन्क्लूजन में उनके निभाए किरदार कुमार वर्मा से मिली। फिल्म में प्रभास और अनुष्का शेट्टी मुख्य भूमिकाओं में थे। फिल्म पूरे भारत में ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी।