Pics: जंगल सफारी और रुमानी शाम में छलकाए जाम...कैटरीना-विक्की के जंगल में कुछ यूं बीते 48 घंटे

Tuesday, Dec 10, 2024-02:24 PM (IST)

मुंबई: बाॅलीवुड के चर्चित कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने 9 दिसंबर 2021 को शादी रचाई थी। वहीं कल यानि 9 दिसंबर 2024 को कपल की तीसरी वेडिंग एनिवर्सिरी थी। ऐसे में कपल ने शहर की भीड़भाड़ से दूर जंगल में तीसरी वेडिंग एनिवर्सिरी सेलिब्रेट की।

PunjabKesari

कपल ने यहां गुनगुनी धूप में जंगल सफारी और रुमानी शाम का खूब लुत्फ उठाया। बताया जा रहा है कि दोनों राजस्थान में हैं। इस सकून भरे लम्हों की तस्वीरें अब कैटरीना ने इंस्टा पर शेयर की हैं जो तेजी वायरल हो रही हैं। 

PunjabKesari

आंखों पर चश्मा पहने कैटरीना कैफ वेकेशन में रिलैक्स मूड में नजर आईं।

PunjabKesari

एक तस्वीर में वह सूनसान रोड पर चल रही हैं और अगल-बगल सिर्फ जंगल है।

PunjabKesari

 

 रुमानी शाम में कैटरीना और विक्की ने छलकाए जाम। बाकी की तस्वीरों में उन्होंने शेर-चीता समेत अन्य खतरनाक जानवर, जंगल सफारी और बोर्न फायर की झलक दिखई।  इन तस्वीरों को शेयर करते हुए कटरीना ने कैप्शन में लिखा-"जंगल में बिताए 48 घंटे।"

PunjabKesari
इससे पहले कैटरीना कैफ ने अपनी ट्रिप से पति विक्की कौशल के साथ एक तस्वीर शेयर की थी और रोमांटिक अंदाज में वेडिंग एनिवर्सरी की शुभकामनाएं दी थीं। इसके साथ एक्ट्रेस ने लिखा था "दिल तू, जान तू।"

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Katrina Kaif (@katrinakaif)

काम की बात करें तो कैटरीना कैफ को आखिरी बार फिल्म सस्पेंस थ्रिलर मेरी क्रिसमस में विजय सेतुपति के साथ देखा गया था। वह जल्द ही आलिया भट्ट् और प्रियंका चोपड़ा के साथ फिल्म जी ले जरा में नजर आ सकती हैं। हालांकि, अभी तक फिल्म की तैयारी शुरू नहीं हुई है। वहीं विक्की कौशलफिल्म छावा में दिखाई देंगे। यह फिल्म 14 फरवरी 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

 

 

 

 


Content Writer

Smita Sharma

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News