''बाला'' स्टार्स ने शुरू किया फिल्म का प्रमोशन, हॉट अंदाज में नजर आईं भूमि और यामी
Thursday, Oct 31, 2019-02:58 PM (IST)

बॉलीवुड तड़का डेस्क। बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना अपनी फिल्मों के साथ हमें अक्सर चौंकाते रहते हैं। वह हर बार एक अलग तरह की फिल्म लेकर आते हैं। जिसमें ढेर सारे एंटरटेनमेंट के साथ फीलिंग और इमोशन होते हैं। हाल ही में रिलीज उनकी फिल्म 'ड्रीम गर्ल' में अपने किरदार से हमारा मनोरंजन करने के बाद एक्टर अपनी नई फिल्म 'बाला' से एक और चुनौतीपूर्ण किरदार निभाने को तैयार हैं।
भूमि पेडनेकर प्रमोशन के दौरान शानदार नजर आईं।
यामी गौतम भी हमेशा की तरह खूबसूरत दिख रही थीं।
फिल्म एक ऐसे व्यक्ति के इर्द-गिर्द घूमती है, जो समय से पहले गंजेपन का शिकार है।
फिल्म में भूमि पेडनेकर और यामी गौतम भी हैं।
तीनों कलाकारों ने हाल ही में फिल्म के प्रमोशन की शुरुआत की और मुंबई में स्पॉट हुए।
आयुष्मान और यामी इससे पहले 2012 की हिट फिल्म 'विक्की डोनर' में स्क्रीन स्पेस शेयर कर चुके हैं। एक्टर ने भूमि पेडनेकर के साथ 'दम लगाके हईशा' और 'शुभ मंगल सावधान' जैसी फिल्मों में भी काम किया है। इनके अलावा, 'बाला' में जावेद जाफरी, सौरभ शुक्ला, सीमा पाहवा, मनोज पाहवा और अभिषेक बनर्जी ने महत्वपूर्ण भूमिकाएं निभाई हैं। अमर कौशिक द्वारा डायरेक्टेड और दिनेश विजान द्वारा प्रोड्यूस, 'बाला' 7 नवंबर, 2019 को रिलीज़ होने की उम्मीद है।