बांग्लादेश के फिल्म प्रोड्यूसर सलीम खान और उनके बेटे की पीट-पीटकर हुई हत्या

Wednesday, Aug 07, 2024-05:38 PM (IST)

मुंबई: बांग्लादेश से आई इस खबर ने बहुत ही दुखद स्थिति का परिचय दिया है। फिल्म प्रोड्यूसर सलीम खान और उनके बेटे शांतो खान की हत्या की घटना ने न केवल बांग्लादेश बल्कि भारतीय बंगाली फिल्म इंडस्ट्री को भी प्रभावित किया है। बता दें, सलीम खान बांग्लादेश के चांदपुर उपजिले में लक्ष्मीपुर मॉडल यूनियन परिषद के चेयरमैन थे और साथ ही वे एक प्रमुख फिल्म प्रोड्यूसर भी थे। वे भारतीय टॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री से भी जुड़े हुए थे, जहाँ उन्होंने देव जैसे बड़े सितारे के साथ 'कमांडो' नामक एक फिल्म का निर्माण किया था, जो रिलीज नहीं हो पाई। इस घटना का एक पहलू यह भी है कि सलीम खान पर भ्रष्टाचार के आरोप थे। कहा जा रहा है कि वे रेत केअवैध उत्खनन में शामिल थे और इस कारोबार से उन्होंने काफी पैसा कमाया था।

PunjabKesari

इसी भ्रष्टाचार के मामले में उन्हें पहले भी जेल हो चुकी थी और उनके खिलाफ एंटी-करप्शन कमीशन ने जांच भी की थी। हिंसा के इस कृत्य की विस्तृत जानकारी के बिना स्थानीय सुरक्षा बलों ने भी इस पर कोई कार्रवाई नहीं की। यह दुखद घटना बांग्लादेश के समाज और कानून-व्यवस्था पर गंभीर सवाल उठाती है।


Content Editor

Shivani Soni

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News