बांग्लादेश की एक्ट्रेस नुसरत फारिया का गिरफ्तार, पुलिस ने एयरपोर्ट से धर दबोचा

Monday, May 19, 2025-10:26 AM (IST)

मुंबई. बांग्लादेशी एक्ट्रेस नुसरत फारिया को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एक्ट्रेस को एक हत्या के प्रयास मामले में गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस ने उन्हें ढाका एयरपोर्ट पर अपनी हथकड़ी में बांध लिया। एक्ट्रेस पर कई गंभीर आरोप लगे हैं। तो आइए जानते हैं आखिर क्या है पूरा मामला..

PunjabKesari


यह मामला जुलाई, 2024 का है, जब ढाका में सरकार विरोधी स्टूडेंट प्रोटेस्ट हुए थे। उसी दौरान नुसरत फारिया समेत कई लोगों पर एक छात्र की हत्या की कोशिश का आरोप लगा था। फारिया समेत 17 अभिनेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, नुसरत पर हत्या की साजिश में शामिल होने का गंभीर आरोप भी है। 

जानकारी के मुताबिक एक्ट्रेस के खिलाफ पहले से ही अरेस्ट वारंट जारी था, जैसे ही वह थाइलैंड जाने के लिए एयरपोर्ट पहुंचीं, पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया।
     
बता दें, नुसरत फारिया ने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के पिता शेख मुजीबुर रहमान की बायोपिक में शेख हसीना की भूमिका निभाई थी। 
  

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News