''पुष्पा 2'': ''किसिक'' के लॉन्च से पहले मां संग वाराणसी पहुंचीं श्रीलीला, गंगा आरती कर लिया आशीर्वाद
Saturday, Nov 23, 2024-12:14 PM (IST)
मुंबई: एक्ट्रेस श्रीलीला अपने शानदार प्रेसेंस और जबरदस्त डांस मूव्स के जरिए हमेशा ही दर्शकों का दिल जीत लेती हैं। एक्ट्रेस महेश बाबू के साथ 'गुंटूर करम' के पॉपुलर गाने 'कुर्ची मदथापेट्टी' से काफी पॉपुलर हुई थी।अब वो एक और एपिक डांस नंबर के साथ 'पुष्पा 2: द रूल' में वापस आ रही हैं जो इस साल की सबसे बड़ी फिल्म है। एपिक डांस नंबर रिलीज होने से पहले श्रीलीला ने वाराणसी का दौरा कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं।
श्रीलीला ने अपनी मां के साथ वाराणसी में गंगा किनारे आरती कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान एक्ट्रेस भक्ति में रमी हुई नजर आई। एक्ट्रेस ने अपने मच अवेटेड गाने "किसिक" की रिलीज से पहले इस पवित्र स्थल की यात्रा की है। लुक की बात करें तो एक्ट्रेस ग्रीन कलर के सूट में नजर आ रही हैं। तस्वीरों में एक्ट्रेस गंगा आरती करती करती दिखाई दी हैं।
बता दें कि 'पुष्पा 2' से पहले श्रीलीला 'गुंटूर करम' में नजर आई थी। इसने उन्हें पूरे देश में हिट बना दिया था। अब सभी की नजरें 'पुष्पा 2: द रूल' के गाने 'किसिक' पर हैं, जिसमें उनका आने वाला प्रदर्शन एक और शानदार धमाका करने का वादा करता है। फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली है।