‘इक कुड़ी’ की रिलीज से पहले स्वर्ण मंदिर पहुंची शहनाज गिल, सिर पर दुपट्टा ओढ़े ग्रीन सूट में दिखीं बेहद खूबसूरत

Tuesday, Oct 28, 2025-11:37 AM (IST)

मुंबई. फिल्म और टीवी इंडस्ट्री तक पहचान बना चुकी शहनाज गिल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इक कुड़ी’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म के ट्रेलर और गानों को फैंस का खूब प्यार मिला है। वहीं, अब लोगों को एक्ट्रेस की फिल्म की रिलीज का इंताजार है, जो 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। वहीं, फिल्म की रिलीज से पहले हाल ही में शहनाज गिल गोल्डन टेंपल माथा टेकने पहुंची और दोनों हाथ जोड़ 'इक कुड़ी' की सफलता के लिए आशीर्वाद मांगा। इस मौके की तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर की हैं।

PunjabKesari


स्वर्ण मंदिर माथा टेकने पहुंची शहनाज गिल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह गुरुद्वारा के सामने दोनों हाथ जोड़े नतमस्तक होती दिख रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस ग्रीन कलर के सूट में सादगी भरे लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं और मैचिंग दुपट्टा सिर पर ओढ़ा हुआ है।
इन तस्वीरों को शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘श्री गुरु रामदास जी..’

PunjabKesari


फैंस शहनाज गिल की इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी देते नजर आ रहे हैं।


View this post on Instagram

A post shared by Shehnaaz Gill (@shehnaazgill)


 
बात करें शहनाज गिल की अपकमिंग फिल्म ‘इक कुड़ी’ की तो इस फिल्म में वह लीड रोल में नजर आएंगी। फिल्म में शहनाज खुद अपने लिए दूल्हा ढूंढती हुई नजर आती है। इससे पहले एक्ट्रेस को ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ में देखा गया था।


  


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News