‘इक कुड़ी’ की रिलीज से पहले स्वर्ण मंदिर पहुंची शहनाज गिल, सिर पर दुपट्टा ओढ़े ग्रीन सूट में दिखीं बेहद खूबसूरत
Tuesday, Oct 28, 2025-11:37 AM (IST)
मुंबई. फिल्म और टीवी इंडस्ट्री तक पहचान बना चुकी शहनाज गिल इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘इक कुड़ी’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म के ट्रेलर और गानों को फैंस का खूब प्यार मिला है। वहीं, अब लोगों को एक्ट्रेस की फिल्म की रिलीज का इंताजार है, जो 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। वहीं, फिल्म की रिलीज से पहले हाल ही में शहनाज गिल गोल्डन टेंपल माथा टेकने पहुंची और दोनों हाथ जोड़ 'इक कुड़ी' की सफलता के लिए आशीर्वाद मांगा। इस मौके की तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी शेयर की हैं।

स्वर्ण मंदिर माथा टेकने पहुंची शहनाज गिल ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह गुरुद्वारा के सामने दोनों हाथ जोड़े नतमस्तक होती दिख रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस ग्रीन कलर के सूट में सादगी भरे लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं और मैचिंग दुपट्टा सिर पर ओढ़ा हुआ है।
इन तस्वीरों को शेयर कर एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ‘श्री गुरु रामदास जी..’

फैंस शहनाज गिल की इन तस्वीरों को खूब लाइक कर रहे हैं और कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी देते नजर आ रहे हैं।
बात करें शहनाज गिल की अपकमिंग फिल्म ‘इक कुड़ी’ की तो इस फिल्म में वह लीड रोल में नजर आएंगी। फिल्म में शहनाज खुद अपने लिए दूल्हा ढूंढती हुई नजर आती है। इससे पहले एक्ट्रेस को ‘थैंक्यू फॉर कमिंग’ में देखा गया था।
