डेब्यू फिल्म ''स्काई फोर्स'' की रिलीज से पहले महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे वीर पहाड़िया, नंदी के कान में मांगी मन्नत
Thursday, Jan 23, 2025-04:13 PM (IST)
मुंबई. फिल्म स्काई फाॅर्स से एक्टर वीर पहाडिया अपना बॉलीवुड डेब्यू करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। फिल्म की रिलीज से पहले वह इसका जमकर प्रमोशन करने में जुटे हैं। इसी बीच हाल ही में एक्टर अपनी पहली फिल्म के लिए भगवान का आशीर्वाद लेने उज्जैन के प्रतिष्ठित महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे, जहां से उनका वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है।
सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि वीर पहाड़िया सुबह-सुबह मंदिर पहुंचे जहां उन्होंने महाकाल की पूजा की और फिर नंदी के कान में अपनी मन्नत भी मांगी।
#WATCH | Ujjain, Madhya Pradesh | Morning visuals of actor Veer Pahariya offering prayers at Mahakaleshwar Temple in Ujjain. pic.twitter.com/KQXnqnyh1o
— ANI (@ANI) January 23, 2025
यात्रा के बाद उन्होंने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात की और महाकाल में अपना आध्यात्मिक अनुभव शेयर किया। वीर पहाड़िया ने कहा- 'महाकालेश्वर मंदिर के दर्शन करके बहुत अच्छा लगा। कल रात करीब साढ़े तीन बजे मुझे ऐसा लगा जैसे बाबा मुझे बुला रहे हों। इसलिए मैं आज मंदिर आया हूं। मेरे सबसे बड़े दिन से पहले उनका आशीर्वाद पाने से बड़ी बात क्या हो सकती है।'
बता दें, वीर पहरिया की पहली फिल्म 'स्काई फोर्स' 24 जनवरी को रिलीज हो रही है। फिल्म में उनके साथ अक्षय कुमार लीड रोल में नजर आएंगे। अनिल कपूर और संदीप केवलानी द्वारा निर्देशित यह फिल्म 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध की सच्ची घटनाओं पर आधारित है, जो पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस पर भारत की जवाबी कार्रवाई पर केंद्रित है।