रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और सेना अधिकारियों ने देखी अक्षय कुमार की ''स्काई फोर्स'', सामने आई तस्वीरें

Wednesday, Jan 22, 2025-11:36 AM (IST)

मुंबई. एक्टर अक्षय कुमार इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म स्काई फोर्स को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। उनकी ये फिल्म 24 जनवरी को रिलीज हो रही है। इससे पहले मंगलवार को अक्षय की फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी गई, जिसमें  रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान और अन्य सैन्य अधिकारी शामिल रहे। इस स्क्रीनिंग की कुछ तस्वीरें उन्होंने अपने आधिकारिक एक्स अकाउंट पर शेयर की हैं।

राजनाथ सिंह ने अपने एक्स अकाउंट पर स्पेशल स्क्रीनिंग की तस्वीरें शेयर कर लिखा-'स्काई फोर्स' की विशेष स्क्रीनिंग में सीडीएस और तीनों सेना प्रमुखों के साथ शामिल हुआ। यह फिल्म 1965 के युद्ध के दौरान भारतीय वायु सेना की बहादुरी, साहस और बलिदान की कहानी बयां करती है। मैं फिल्म के निर्माताओं के प्रयासों की सराहना करता हूँ।

 

तस्वीरों में देखआ जा सकता है कि फिल्म स्टार अक्षय कुमार और वीर पहाड़िया स्क्रीनिंग के दौरान, राजनाथ सिंह, चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (सीडीएस) जनरल अनिल चौहान और अन्य सैन्य अधिकारियों संग पोज दे रहे हैं।
 
बता दें, फिल्म स्काई फोर्स का निर्देशन अभिषेक अनिल कपूर और संदीप केवलानी ने किया है। यह फिल्म 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान पाकिस्तान के सरगोधा एयरबेस पर भारत के जवाबी हमले की कहानी पर आधारित है। फिल्म में अक्षय और वीर पहाड़िया के अलावा निमरत कौर और सारा अली खान भी अहम भूमिकाओं में नजर आएंगी। 

 
 
 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News