फेमस होना प्रभावित नहीं करता, मैं सिर्फ जैकलीन हूं, शोहरत मेरी पहचान नहीं ..चर्चा में जैकलीन फर्नांडिस का बयान
Friday, Jan 03, 2025-11:52 AM (IST)
मुंबई. एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म 'फतेह' को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसमें वह एक्टर सोनू सूद के साथ नजर आएंगी। यह फिल्म 10 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। ऐसे में इससे पहले एक्ट्रेस जगह-जगह स्पॉट होकर और इंटरव्यू देकर फिल्म को प्रमोट करने में जुटी हुई हैं। इसी बीच हाल ही में जैकलीन ने अपने हालिया इंटरव्यू से सुर्खियां बटोरी हैं। तो आइए जानते हैं एक्ट्रेस ने क्या कहा है।
अक्सर महाठग सुकेश चंद्रशेखर के नाम से सुर्खियों में रहने वाली जैकलीन फर्नांडिस ने कहा- हम सब अपनी अपनी भावनाओं से बने हुए पुतले हैं। जो कुछ भी हम महसूस करते हैं, अच्छा या बुरा, वह सब हमें हमारे आसपास के वातावरण से मिलता है और इसमें हमारे अपने एहसास भी शामिल होते हैं। मेरा ये पक्का मानना है कि हम जो कुछ करते हैं, जैसा सोचते हैं, वैसे ही हम बन जाते हैं।
एक्ट्रेस ने कहा- सकारात्मकता एक ऐसी आदत है जो हमारा जीवन बदल सकती है। इसमें बहुत बड़ी शक्ति होती है। हर परिस्थिति के पीछे छुपे संकेत को पढना और उसके अनुसार अपना आगे का रास्ता तय करना ही जीवन का लक्ष्य होना चाहिए। दूसरों के बारे में फैसला करने से पहले हमें ये देखना चाहिए कि आखिर इसका उद्देश्य क्या है?
जब एक्ट्रेस से पूछ गया कि जब कोई बिना समझे बूझे किसी के बारे में फैसला सुनाने लगे तो..? इस पर जैकलीन ने कहा- नकारात्मक विचार किसी का भी जीवन बदल सकते हैं। परीक्षा में फेल हुए बच्चे को घरवालों के सहारे की जरूरत होती है। वह खुद से जूझ रहा होता है, ऐसे में उससे की गई नकारात्मक बातें उसे और डरा सकती हैं, उससे जीवन से विमुख कर सकती हैं। हमें ये ध्यान रखना चाहिए कि हम बिना सोचे समझे जो कुछ सोशल मीडिया पर लिख देते हैं, उसका असर कितना घातक हो सकता है।
जैकलीन फर्नांडिस ने कहा कि एक्ट्रेस बनना मेरा अपना निर्णय रहा है और अब मैं अतीत में जाकर चाहूं भी तो इस फैसले को बदल नहीं सकती। हर पेशे के अपने नुकसान और फायदे हैं। लेकिन, मैं काम और परिवार में संतुलन बनाए रखने की पक्षधर हूं। फेमस होना मुझे प्रभावित नहीं करता। मैं सिर्फ जैकलीन हूं, शोहरत मेरी पहचान नहीं बन सकती।