“शादी को तैयार हूं… बस लड़की चाहिए..धनाश्री से तलाक बाद फिर दूल्हा बनने के तैयार युजवेंद्र चहल, पोस्ट वायरल

Thursday, Nov 27, 2025-04:05 PM (IST)

मुंबई. भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार स्पिनर युजवेंद्र चहल और उनकी पत्नी व मॉडल धनाश्री वर्मा से 20 मार्च 2025 को तलाक हो गया था, जिसके बाद दोनों अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर खूब सुर्खियों में आए। हालांकि, तलाक के बावजूद भी दोनों की पर्सनल लाइफ चर्चा का विषय बनी रही। अभी चहल और धनाश्री के तलाक को सात महीने भी पूरे नहीं हुए कि क्रिकेटर के हालिया पोस्ट ने फैंस के बीच हलचल मचा दी है।

 

युजवेंद्र चहल ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर स्टाइलिश ब्लैक सूट में कुछ हैंडसम तस्वीरें शेयर कीं। तस्वीरों में वे किसी दूल्हे की तरह तैयार नज़र आ रहे हैं, लेकिन इन तस्वीरों के बीच जिस चीज़ ने सबका ध्यान खींचा, वो था उनका कैप्शन। धनाश्री के एक्स पति ने लिखा-“शादी करने को तैयार हूं… बस लड़की चाहिए।”

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Yuzvendra Chahal (@yuzi_chahal23)

इस पोस्ट के सोशल मीडिया पर आते ही कमेंट्स की बाढ़ आ गई। उनकी पोस्ट पर लोगों ने मज़ेदार और दिलचस्प प्रतिक्रियाएं देनी शुरू कर दीं।

एक यूज़र ने लिखा- “भाई, एक RJ तो तैयार बैठी है शादी के लिए!” दूसरे ने कहा-“एक बार गलती कर चुके हो… दूसरी बार सोच-समझकर कदम उठाना।”

वहीं तीसरे ने चहल की खुशी में खुशी जताते हुए लिखा- “भाई, लड़की भी रेडी है…अब हम बैंड-बाजा ले आएं?”

फैंस के इन मज़ेदार कमेंट्स ने चहल की पोस्ट को वायरल बना दिया है।

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News