लॉस एंजलिस के जंगल में लगी भीषण आग, दहशत के बीच 176 करोड़ का बंगला छोड़ बेन एफ्लेक ने ली एक्स वाइफ के घर में शरण

Thursday, Jan 09, 2025-11:14 AM (IST)

मुंबई. कैलिफोर्निया के लॉस एंजलिस के जंगल में भीषण आग लग गई है, जिससे वहां काफी भयावह मंजर है। जंगल में आग फैलने की वजह से वहां  आसपास रह रहे कई लोगों को अपने ठिकानों से दूर भागना पड़ रहा है। फायर बिग्रेड लगातार लोगों को बचाने और आग को बुझाने की कोशिश में लगी हुई है, हालातों को देखते हुए कैलिफोर्निया के गवर्नर गेविन न्‍यूसम ने आपातकाल की घोषणा कर दी है। वहीं, फेमस एक्टर बेन एफ्लेक ने भी भीषण आग के कारण अपने किराए के घर को छोड़ दिया है और अपनी एक्स वाइफ के घर में शरण ली है।

दरअसल, बेन एफ्लेक इन दिनों वाइफ जेनिफर लोपेज से तलाक को लेकर चर्चा में हैं, लेकिन लॉस एंजलिस के जंगलों में आग के कारण उन्हें एक्स वाइफ जेनिफर गार्नर के घर में शरण लेनी पड़ी है।
 

View this post on Instagram

A post shared by Mandy Moore (@mandymooremm)

एक्टर को पड़ोस में लगी आग के कारण अपना घर खाली करने पर मजबूर होना पड़ा है। आग 100 मील प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवाओं के कारण फैलती जा रही है और लोगों के घरों को तहस-नहस कर रही हैं। इन सबके बीच बेन को जेनिफर के घर जाते हुए स्पॉट किया गया, जिसका वीडियो वायरल हो रहा है।
खबरों की मानें तो बेन एफ्लेक का घर $20.5M का है, जिसकी कीमत 176 करोड़ की बताई जा रही है।

बता दें, साल 2000 की शुरुआत में बेन एफ्लेक और जेनिफर लोपेज की मुलाकात हुई थी और इसके बाद दोनों के बीच प्यार हुआ था। दोनों ने कई फिल्मों में साथ में भी काम किया। डेटिंग के काफी सालों बाद जेनिफर लोपेज और बेन एफ्लेक ने जुलाई 2022 में शादी रचाई थी। वहीं, लोपेज ने अगस्त 2024 में तलाक के लिए अर्जी दी थी। दोनों के बीच तलाक को लेकर चली आ रही कानूनी लड़ाई जल्द ही खत्म हो जाएगी। लोपेज ने सोमवार को लॉस एंजिल्स सुपीरियर कोर्ट में दस्तावेज दाखिल किए हैं। वहीं,  लॉस एंजलिस के जंगल में लगी आग के बीच मुश्किल घड़ी में बेन एक्स वाइफ की शरण में गए हैं।

 


Content Writer

suman prajapati

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News